/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/27/90-fotor.jpg)
Shivaay vs Ae Dil Hai Mushkil
दीपावली का इंतजार ना सिर्फ आम लोगों को होता है बल्कि इसका इंतजार फिल्म सेलेब्रिटीज भी बड़ी बेसब्री से करते हैं। ऐसा हमेशा देखा जाता है कि होली, ईद और क्रिसमस की ही तरह दीवाली पर रिलीज होने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हैं। इसलिए हर फिल्म प्रोड्यूसर चाहता है कि उसकी फिल्म दीवाली के आसपास रिलीज हो।
दीपावली पर रिलीज हो रही दो बड़ी फिल्में 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल'। जिनके बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी कट्टर होने जा रही है क्योंकि दोनों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। मल्टीप्लेक्स मालिकों की माने तो दोनों ही फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन फिल्म ट्रेंड समीक्षकों का कहना है कि मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में 'ऐ दिल है मुश्किल' को बढ़त मिल रही है जबकि सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में 'शिवाय' को बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है।
क्या था पिछले साल का हाल
पिछले ही साल 2015 में दीवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने कुल 240 करोड़ की कमाई की थी और इस फिल्म का पहले दिन का ओपनिंग कलेक्शन ही 44 करोड़ का था। इससे पहले साल 2014 में रिलीज शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने 45 करोड़ की ओपनिंग दी थी।
अब इस साल 2016 में बॉक्स ऑफिस पर दीवाली के मौके पर दो बड़ी फिल्मों की भिड़ंत होने वाली है। एक तरफ है लव, रोमांस और ड्रामा से भरपूर करन जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और दूसरी तरफ है अजय देवगन की एक्शन पैक्ड फिल्म 'शिवाय'।
Source : News Nation Bureau