बॉस लेडी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के अंदाज को फैंस काफी पसंद करते हैं. फैंस उनके धाकड़ अंदाज के दीवाने हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेबाकी का परिचय देती हुई नजर आती हैं. हाल ही में उनका ये अंदाज फिर से देखने को मिला है. दरअसल, कुछ दिन से अदाकारा को लेकर प्रेग्नेंट होने (Pregnancy Rumours) की अफवाह फैल रही है, जिसको लेकर उन्होंने लोगों को जवाब देते हुए एक फनी पोस्ट शेयर किया है. रुबीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ' प्रेग्नेंसी के बारे में गलत धारणा...@ashukla09, अगली बार हमें वर्क मीटिंग अटेंड करने से पहले ये देखना होगा कि कहीं उस बिल्डिंग में क्लिनिक तो नहीं है.' इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी साझा किया है.
यह भी पढ़ें : Freddy : Kartik Aaryan ने 14 किलो वजन बढ़ाने से लेकर मानसिक तौर पर इस तरह खुद को किया ट्रांसफॉर्म
रुबीना के मजाकिया जवाब के लिए फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'शानदार @RubiDilaik क्या जवाब है !! बॉस लेडी एक धमाके के साथ वापस आ गई हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'मुझे आशा है कि यह लोगों के लिए बहुत व्यक्तिगत है, चाहे वह मीडिया हो या प्रशंसक, के लिए पर्याप्त है. आशा है कि आप लोग कुछ अच्छे पारिवारिक समय का आनंद ले रहे होंगे.'
बता दें कि हाल ही में रुबीना ने फैमिली को आगे बढ़ाने के बारे में बात करते हुए कहा था कि, 'क्या ये संभव होगा कि जिस तेजी से मैं स्टूडियो जा रही हूं और झलक के लिए बिना रुके डांस शो के लिए रिहर्सल कर रही हूं? पिछले कुछ महीनों से यह बेहद व्यस्त रहा है, इसलिए बच्चे के बारे में सोचने का समय नहीं है. अभी तक, मैं केवल काम पर ध्यान दे रही हूं.'