/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/01/98-sridevifamily.jpeg)
फाइल फोटो
अभिनेत्री पत्नी श्रीदेवी के निधन से आहत बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस वक्त उनकी एकमात्र चिंता बेटियों की हिफाजत करना है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें श्री के बिना ही अपनी बेटियों जाह्न्वी और खुशी को आगे बढ़ाना है।
बोनी कपूर ने श्रीदेवी को याद करते हुए उनके ट्विटर हैंडल से एक आखिरी पोस्ट शेयर किया।
उन्होंने अपने ओपन लेटर में लिखा, 'मेरी एकमात्र चिंता इस वक्त अपनी बेटियों की हिफाजत करना और श्री के बिना आगे बढ़ने की राह खोजना है। वह हमारी जिंदगी थी, हमारी ताकत थी और हमारे हमेशा मुस्कुराते रहने की वजह थी, हम उससे बेपनाह मोहब्बत करते हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैं अपने परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों, शुभचिंतकों और श्रीदेवी के असंख्य प्रशंसकों का आभारी हूं, जो चट्टान की तरह हमारे साथ खड़े रहे।'
उन्होंने कहा, 'मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरे पास अर्जुन और अंशुला का सहयोग और प्यार है जो मेरे, खुशी और जाह्न्वी के लिए मजबूती के स्तम्भ रहे हैं। हमने एक साथ बतौर एक परिवार इस असहनीय घटना को झेलने की कोशिश की है।'
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) February 28, 2018
पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री का शनिवार रात दुबई में निधन हो गया और बुधवार को मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अपने सिनेमाई सफर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी को 'हिम्मतवाला' से पहचान मिली थी। 1986 में आई फिल्म 'नगीना' ने सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। 1996 में श्रीदेवी ने बोनी कपूर संग शादी रचाई थी। जहान्वी और ख़ुशी दोनों इनकी बेटियां है। । वह एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो 50 साल तक कैमरे के सामने रहीं। पिछले साल रिलीज हुई 'मॉम' उनकी 300वीं फिल्म थी।
इसे भी पढ़ें: श्रीदेवी का 50 साल का बेमिसाल सिनेमाई सफर, सितारों में बिखरी 'चांदनी'
Source : News Nation Bureau