Advertisment

बोनी कपूर ने किया ऐसा काम, जाह्न्वी बोलीं आप पर हमें गर्व है

आंखों में सनग्लास लगाए बोनी इस तस्वीर के लिए पोज करने के दौरान काफी खुश और ठाठ-बाट में नजर आए

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
बोनी कपूर ने किया ऐसा काम, जाह्न्वी बोलीं आप पर हमें गर्व है

जाह्न्वी कपूर (फाइल फोटो)

Advertisment

निर्माता बोनी कपूर ने अपना 12 किलो वजन घटाया है और अब वह 'स्लिम और ट्रिम' हो गए हैं, जिसके चलते उनकी बड़ी बेटी जाह्न्वी कपूर बहुत ज्यादा खुश हैं. जाह्न्वी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को साझा किया है जिसमें बोनी सूट-बूट पहने हुए नजर आ रहे हैं, इस तस्वीर के कैप्शन में जाह्न्वी ने लिखा, "पापा ने अपना 12 किलो वजन घटा लिया है और अब वह स्लिम, ट्रिम और हेल्दी हो गए हैं, अन्तत: उन पर मुझे बहुत गर्व है.

सूट पर एक रेड पॉकेट स्क्वायर के साथ आंखों में सनग्लास लगाए बोनी इस तस्वीर के लिए पोज करने के दौरान में काफी खुश और ठाठ-बाट में नजर आए. बोनी गुरुवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. काम की बात करें तो जान्हवी अपनी आने वाली मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में नजर आएंगी और इसके साथ ही वह दिनेश विजान के फिल्म 'रूह-अफजा' में भी दिखेंगी.

Source : IANS

weight loss entertainment boni kapoor weight loss Jahnvi Kapoor bollywood boni kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment