जाह्नवी और ख़ुशी के साथ श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचे बोनी कपूर

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और उनकी बेटियां- जहान्वी और ख़ुशी आज दिल्ली में नेशनल अवॉर्ड में शामिल होने पहुंचे।

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और उनकी बेटियां- जहान्वी और ख़ुशी आज दिल्ली में नेशनल अवॉर्ड में शामिल होने पहुंचे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जाह्नवी और ख़ुशी के साथ श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचे बोनी कपूर

दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी (IANS)

दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी की कमबैक फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'मॉम' बेहतरीन फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल है। 65वें नेशनल फिल्म फेस्टिवल में श्रीदेवी को 'मॉम' के लिए बेस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया।

Advertisment

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और उनकी बेटियां- जहान्वी और ख़ुशी आज दिल्ली में नेशनल अवॉर्ड में शामिल होने पहुंचे।

इसके आलावा बॉलीवुड की चांदनी श्री को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा।

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on May 1, 2018 at 11:33am PDT

श्रीदेवी की वर्ष 2012 की हिट फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' दिखाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी' , नगीना जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है।

साल 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' से श्रीदेवी ने बड़े परदे पर धमाकेदार कमबैक किया था। अभिनेत्री की आखिरी फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी।

और पढ़ें: जैकी चैन की बेटी सड़क पर सोने को मजबूर, लड़की से प्यार करने की मिली सज़ा!

और पढ़ें: जब 103 साल की 'नॉट आउट' फैन ने बिग बी को भेजा खास मैसेज, शेयर किया वीडियो

दुबई में मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गईं श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को निधन हो गया था। 28 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन हो गईं।

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने उन्हें मुखाग्नि दी, नम आंखों से सभी ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

और पढ़ें: B'daySpl: सत्यजीत रे की फिल्मों ने बदला भारतीय सिनेमा का चेहरा, चित्रकार से ऐसे बने फिल्मकार

Source : News Nation Bureau

Boney Kapoor Sridevi jahnvi Khushi Kapoor
Advertisment