शेयर्स की बिक्री में अनियमितताओं के आरोप में घिरे IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान और जूही चावला को इस मामले में राहत मिली है।
फ़िलहाल बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले पर जूही-शाहरुख़ को मिले कारण बताओ नोटिस पर रोक लगाते हुए उन्हें राहत दी है।
न्यायमूर्ति एम एस संकलेचा और आर आई चागला की पीठ ने कहा था कि आईटी विभाग का नोटिस ठोस सबूत या शोध के आधार पर नहीं थे।
नाइटराइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, गौरी खान, शाहरुख और जूही चावला पर फेमा के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। ये नोटिस विदेशी मुद्रा प्रबंधन (फेमा) के तहत की धारा 4(1) के तहत भेजे गए हैं।
और पढ़ें: सलमान खान की सबसे महंगी फिल्म ईद पर होगी रिलीज़, इतने करोड़ का होगा बजट
बता दें इससे पहले वर्ष 2015 में भी ईडी शाहरुख खान को नाइटराइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के शेयर्स की बिक्री में अनियमितताओं के आरोप पर शाहरुख खान को पूछताछ के लिए बुलाया था।
ईडी का कहना था कि कंपनी ने मॉरिशस आधारित कंपनी को शेयर बेचे हैं। ईडी कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े दो मामलों में जांच कर रही है। खबरों की मानें तो केकेआर की मालिकाना हक वाली कंपनी ने 2009 और 2010 में मॉरिशस की सी आर्इलैंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड को शेयर बेचे थे।
और पढ़ें: पहली बार रणवीर सिंह, करण जौहर और रोहित शेट्टी साथ कर रहे हैं काम, अगले साल रिलीज होगी फिल्म
Source : News Nation Bureau