बॉलीवुड फेस्टिवल में सम्मानित होंगे बोमन ईरानी, जानिए डिटेल

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो बोमन जल्द ही कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉलीवुड फेस्टिवल में सम्मानित होंगे बोमन ईरानी, जानिए डिटेल

बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी को भारतीय सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए नार्वे में आयोजित होने वाले 17वें बॉलीवुड फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा. 59 वर्षीय इस अभिनेता ने इस बारे में कहा, "17वें बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे में मेरे काम के लिए पुरस्कृत किया जाना सम्मान की बात है. मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने सालों से मेरे काम को पसंद किया है और मेरी सफलता में योगदान दिया है. मुझे भी दर्शकों के साथ बातचीत करने का इंतजार है."

Advertisment

बोमन ईरानी मुन्नाभाई सीरीज और '3 इडियट्स' सहित कई और फिल्मों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. इस समारोह में वह 1,000 से अधिक सिनेमाप्रेमियों संग इंटैरेक्टिव सेशन में हिस्सा लेंगे. इस समारोह का आयोजन 6 सितंबर को ओस्लो में होगा.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो बोमन जल्द ही कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगे. फिल्म में वह दिग्गज बल्लेबाज व विकेट कीपर फारुख इंजीनियर का किरदार निभाएंगे.फारुख इंजीनियर ने भारत के लिए 46 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले थे. 81 साल के फारुख ने टेस्ट में 2611 और वनडे में 114 रन बनाए.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

film-83 Bollywood Actor Boman Irani Ranveer Singh Boman Irani
      
Advertisment