कांग्रेस हारने के बाद हर बार सिर्फ आरोप लगाती है : शाहनवाज हुसैन
एसआईआर का मुद्दा गंभीर, चर्चा से बच रही सरकार: नासिर हुसैन
यूपी रेरा की बड़ी कार्रवाई, 5700 मामलों में 1410 करोड़ की वसूली
पक्षपात से बेहतर है चुनाव ही न हो, तेजस्वी जो फैसला लेंगे, हम उनके साथ : मुकेश सहनी
तमिलनाडु : एआईएडीएमके महासचिव ने कहा, 'भाजपा के साथ गठबंधन बरकरार'
बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जारी रहेगी हमारी लड़ाई: भाई वीरेंद्र
IND vs ENG: Joe Root ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, बने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : मंत्री राकेश सचान
'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारों से गूंज उठा मालदीव, पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब

बोमन ईरानी के घर आई खुशियां, एक बार फिर बने दादा

हाल ही में बोमन ने अपना प्रोडक्शन हाउस ईरानी मूवीटोन को लांच किया है.

हाल ही में बोमन ने अपना प्रोडक्शन हाउस ईरानी मूवीटोन को लांच किया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बोमन ईरानी के घर आई खुशियां, एक बार फिर बने दादा

अभिनेता बोमन ईरानी फिर दादा बन गए हैं, उनके बेटे दानिश की पत्नी रिया ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. इस बार उनके घर नन्ही परी आई है. बच्ची के जन्म से उत्साहित बोमन ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बोमन ने दानिश और रिया की ब्लैक एंड व्हाईट तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "नवजात बच्ची को गोद में लेने से बेहतर कुछ भी प्यारा नहीं हो सकता, जो जल्द ही ग्रैंड पा कहेगी. बेटे दानिश ईरानी और बहू रिया को बहुत सारा प्यार."

Advertisment

दानिश और रिया वर्ष 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने वर्ष 2016 में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था. 59 वर्षीय अभिनेता और उनकी पत्नी जेनोबिया का एक और बेटा भी है, जिसका नाम केयोज ईरानी (31) है. उनका बेटा भी बॉलीवुड अभिनेता है और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'यंगिस्तान' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुका है.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो बोमन जल्द ही फिल्म 'हाउसफुल 4' और बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में भी नजर आएंगे. पीएम मोदी की बायोपिका को लेकर बोमन ईरानी ने कहा, "ऐसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनने के लिए चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह एक मजबूत टीम है, जिसमें संदीप सिंह (निर्माता), उमंग कुमार और विवेक आनंद ओबेरॉय शामिल हैं और मैं इनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. यह नववर्ष की शानदार शुरुआत है और मैं इस यादगार सफर के लिए उत्साहित हूं."

इसके अलावा बोमन ने अपना प्रोडक्शन हाउस ईरानी मूवीटोन को लांच किया है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Housefull 4 Boman Irani grandfather
      
Advertisment