कोरोना के खिलाफ साथ आए 85 सितारे, मंच पर दिखाया टैलेंट

कोविड-19 राहत कोष के लिए धन जुटाने गिव इंडिया के तहत 'आई फॉर इंडिया' कॉन्सर्ट में देश-दुनिया के 85 सितारे एक मंच पर नजर आये

कोविड-19 राहत कोष के लिए धन जुटाने गिव इंडिया के तहत 'आई फॉर इंडिया' कॉन्सर्ट में देश-दुनिया के 85 सितारे एक मंच पर नजर आये

author-image
Aditi Sharma
New Update
aamir

aamir khan( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोविड-19 राहत कोष के लिए धन जुटाने गिव इंडिया के तहत 'आई फॉर इंडिया' कॉन्सर्ट में देश-दुनिया के 85 सितारे एक मंच पर नजर आये. इस शो को 3 मई, 2020 को लाइव आयोजित किया गया था. इस कॉन्सर्ट में आमिर खान और किरण राव ने वर्चुअल दर्शकों के लिए एक क्लासिक गाना भी गाया. इस दौरान आमिर और किरण ने सभी दर्शकों से पैसा इकट्ठा करने में योगदान देने का आग्रह भी किया. इस इवेंट में आमिर और किरण ने दो गाने गाए. उन्होंने किशोर कुमार का गीत 'आ चल के तुझे' और राज कपूर का गीत 'किसी की मुस्कुराहटों' गाया.

Advertisment

आमिर खान ने यह भी कहा कि हम एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और ऐसे समय में जरूरतमंदों की मदद करना महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को उम्मीद नहीं खोनी चाहिए. वहीं किरण ने कहा कि कठिन समय में सभी को एक साथ आना चाहिए.

आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट में सितारों ने अपने-अपने घरों से हिस्सा लेकर अपना टैलेंट दिखाया.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों द्वारा आयोजित इस संगीत कार्यक्रम का उद्देश्य घरों में बंद लोगों का मनोरंजन करना, उन लोगों को ट्रिब्यूट देना जो फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं और उन लोगों के लिए धन जुटाना था जिनके पास इस मुश्किल वक्त में खाने के लिए भोजन का इंतजाम भी नहीं है

Source : IANS

covid-19 corona-virus corona bollywood news hindi corona news
Advertisment