Advertisment

Kangana Ranaut: बॉलीवुड के दुर्योधन और शकुनि के नाम का हुआ खुलासा, कंगना ने दिया हिंट

कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड के लेकर अपने विचार रखे हैं और करम जौहर को अपना निशाना बनाया है.

author-image
Divya Juyal
New Update
kangana and karan johar

Kangana Ranaut( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

कंगना रनौत उन लोगों में से नहीं हैं जो अपनी बात कहने से कतराते हैं और कभी-कभी, वह सीधे तौर पर लोगों का नाम लिए बिना ही उन्हें बातें सुना देती हैं. हाल ही में ही, कंगना ने नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में दिखाए जानें के ऊपर सवाल उठाए थे. साथ ही अब, उन्होंने करण जौहर को अपना निशाना बनाया है. बता दें कि, कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. 

आपको बता दें कि, एक्ट्रेस ने दावा किया है कि इंडस्ट्री में अलग-अलग तरह के खतरे हैं और उन्होंने रणबीर कपूर और करण जौहर को बॉलीवुड के दुर्योधन और शकुनि मामा की जोड़ी का लेबल दिया है. एक्ट्रेस का दावा है कि उन दोनों ने खुद को 'फिल्मों में गॉसिप के सूचना और प्रसारण मंत्रालय' माना है और वह खुद को सबसे गपशप करने वाले और जेलस मानते हैं. कंगना रनौत ने यह भी दावा किया है कि करण और उनके ग्रुप ने सुशांत सिंह राजपूत को उनकी मौत की ओर धकेला है. यह कहते हुए कि इन लोगों ने उन्हें 'आत्महत्या' करने के लिए प्रेरित किया. कंगना रनौत के बयान हमेशा से ही काफी विवादित रहे हैं. वह हर बार अपने दिल और दिमाग की बात कहने के लिए जानी जाती हैं. 

publive-image

publive-image

publive-image

यह बात तो सभी जानते हैं कि, कंगना का ऋतिक रोशन के साथ बड़ा झगड़ा हुआ था. फिर भी करण जौहर और उनके ग्रुप के बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस का आरोप है कि उनके बारे में भी हर तरह की गंदी अफवाहें फैलाई गईं और 'जबरन मेरी और एचआर की लड़ाई में रेफरी की भूमिका निभाई.' वह कहती हैं कि उसके बाद, उनके करियर में उनका घुसना परेशान करने से परे रहा है.

यह भी पढे़ं - Animal Pre-Teaser: रणबीर के लिए चीयरलीडर बनीं आलिया, शेयर किया 'एनिमल' का टीजर

एक्ट्रेस ने अपने बारे में फैलाई गई अफवाहों के बारे में बात की और कमजोर होने की बात स्वीकार की लेकिन सत्ता की स्थिति में आने के बाद उन्हें नीचे लाने की कसम खाई. कंगना का कहना है कि वह उनके द्वारा की जाने वाली हर तरह की हर हरकत का पर्दाफाश करेंगी जो उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए काफी होगा. 

latest bollywood news Sushant Singh Rajput Entertainment News Animal Kangana Ranaut karan-johar Hrithik Roshan Ranbir Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment