Advertisment

बॉलीवुड के Bachchan Panday Indo-Tibetan के जवानों के साथ वॉलीबाल खेलते नज़र आए

फिल्म स्टार अक्षय कुमार आईटीबीपी के जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेलते हुए नज़र आए.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
akshay

Akshay Kumar ने जवानों के साथ की ऐसी मस्ती, देखकर बज गई तालियां ( Photo Credit : news nation)

Advertisment

बॉलीवुड में अक्षय कुमार( Akshay Kumar) अपनी एक्टिंग और अपनी जिंदादिली से जाने जाते हैं. वहीं फिल्मस्टार अक्षय कुमार रील लाइफ के बाहर भी अपनी जगह बनना और लोगों का दिल जीतना नहीं छोड़ते. फिल्म स्टार अक्षय कुमार आईटीबीपी के जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेलते हुए नज़र आए. अक्षय ने सीमाद्वार आईटीबीपी परिसर में संजय अरोड़ा, डीजी आईटीबीपी और बल के जवानों से मुलाकात की और परिवार के सदस्यों और बच्चों से बातचीत की. अक्षय  कुमार ने कर्तव्य के प्रति समर्पण और मातृभूमि की रक्षा के लिए आईटीबीपी कर्मियों को धन्यवाद भी दिया.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में Item Song करने के बाद लापता हुईं ये एक्ट्रेसेस, अब ऐसा है इनका हाल publive-image

वर्कफ्रोंट की बात करें तो बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'बच्चन पांडे' है. 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाएगी. फिल्म में कृति सनोन, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यु सिंह हैं. यह फिल्म 2014 की तमिल फिल्म 'जिगरथंडा' की रीमेक है. इसके पहले अक्षय कुमार अतरंगी रे मूवी में धनुष और सारा अली खान के साथ नज़र आए थे. 

यह भी पढ़ें- Bachchan Pandey: Akshay Kumar का दिखा डेंजर लुक, बोले- मुझे भाई नहीं गॉडफादर बोलते हैं

Source : News Nation Bureau

Akshay Kumar Upcoming Movies bachchan panday movie Akshay Kumar Net Worth akshay kumar bollywood Indo-Tibetan Border Police trending bollywood storiess latest bollywood newss Kriti Sanon
Advertisment
Advertisment
Advertisment