/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/22/bollywood-at-ram-mandir-15.jpg)
bollywood At Ram mandir( Photo Credit : Social Media)
Bollywood Stars At Ram Mandir: ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज अयोध्या में हो चुका है. कहने की जरूरत नहीं है राम मंदिर सेरेमनी बेहद भव्य और खूबसूरत रही है. राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा पूजा-पाठ के बाद मंदिर पर हेलिकप्टर से पुष्प-वर्षा हुई थी. इस भव्य समारोह में फिल्मी हस्तियों ने भी चार चांद लगा दिए थे. बॉलीवुड से लेकर साउथ, क्रिकेट और संगीत से जुड़ी दिग्गज हस्तियां समारोह का हिस्सा बनी थीं. इनमें रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ और राजकुमार हिरानी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए सितारे ने मुंबई से अयोध्या उड़ान भरी थी. अब समारोह की कुछ तस्वीरें इंटरेनट पर वायरल हो रही हैं.
New pictures from Ayodhya#AliaBhatt#RanbirKapoor#VickyKaushalpic.twitter.com/HH3R7zbQqP
— Alia's nation (@Aliasnation) January 22, 2024
इ्ंस्टाग्राम पर वायरल एक फोटो में सभी स्टार्स एक साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में बॉलीवुड स्टार्स को बिजनेस स्टार किड्स आकाश और श्लोका अंबानी के साथ सेल्फी लेते देखा जा सकता है. इसमें निर्देशक रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना ने सेल्फी के लिए पोज दे रहे हैं.
Several Bollywood celebrities attended the Ayodhya Ram Temple Pranpratishtha ceremony today.
Directors Rohit Shetty & Rajkumar Hirani, actors Madhuri Dixit Nene, Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, Katrina Kaif-Vicky Kaushal and Ayushmann Khurrana pose for a photograph at the venue. pic.twitter.com/ufZbtmj4f9
— ANI (@ANI) January 22, 2024
इंटरनेट पर छाई इस फोटो में बॉलीवुड शोमैन, सुभाष घई को सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है. साथ में विक्की कौशल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, राजकुमार हिरानी, आयुष्मान खुराना, माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने को देख सकते हैं. इनके साथ फिल्म निर्माता महावीर जैन सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में कैटरीना कैफ की भी झलक देखने को मिल रही है.ऐतिहासिक राम मंदिर की जन्मभूमि सभी बैठे मुस्कुरा रहे हैं.
Star-studded selfie at Ayodhya's Ram Temple: Madhuri Dixit's husband, Shriram Nene, captures moments with Bollywood celebs
Read @ANI Story | https://t.co/AHMM7QOR79#Ayodhya#RamTemple#LordRam#RamLalla#RamMandirPranPrathistha#PranPratishtapic.twitter.com/4UxnsAPxg1
— ANI Digital (@ani_digital) January 22, 2024
कार्यक्रम में माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, विवेक ओबेरॉय, सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल, मधुर भंडारकर सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां मौजूद रहे हैं. कंगना रनौत, जैकी श्रॉफ, अनूप जलोटा, कैलाश खेर, आयुष्मान खुराना समेत कई स्टार्स शामिल हुए थे. साउथ से चिंरजीवी, रामचरण, धनुष और सुपरस्टार रजनीकांत भी समारोह का हिस्सा बने थे.
Source : News Nation Bureau