/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/01/kartik-85.jpg)
अजय देवगन समेत अन्य स्टार( Photo Credit : सोशल साइट)
फिल्म 'उजड़ा चमन' शुक्रवार को रिलीज होने से एक दिन पहले गुरुवार को फिल्म के निर्माताओं ने मंबई में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी, जिसमें अभिनेता अजय देवगन व कार्तिक आर्यन भी नजर आए. फिल्म की स्क्रीनिंग में कार्तिक ब्लैक टी शर्ट व एश-ग्रे डेनिम जैकेट पहने हुए थे.
अजय देवगन काले रंग की शर्ट व डेनिम्स में दिखाई दिए. देवगन ने फिल्म के प्रमुख अभिनेता सनी सिंह व निर्देशक अभिषेक पाठक के साथ पोज दिए.
अभिनेत्री नुसरत बरूचा भी स्क्रीनिंग में मौजूद रही. वह 'सोनू की टीटू की स्वीटी' को-स्टार की फिल्म को देखने आई थी.
स्क्रीनिंग में भाग लेने वाले दूसरे कलाकारों में पुलकित सम्राट, वत्सल सेठ, पल पल दिल के पास की अभिनेत्री साहर बंबा, कुणाल केमू, हिमांश कोहली, करण वाही, पत्रलेखा, मानवी गागरू भी शामिल रही.
View this post on InstagramSonu ka Titu Takla Ho gaya 😂😂😂 #UjdaChaman on November 1st 👶🏻 @mesunnysingh @abhishekpathakk
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
फिल्म उजड़ा चमन 30 साल के एक व्यक्ति की कहानी है, जिसमें कम उम्र में गंजेपन से परेशानी व उसकेदर्द का झेलना दिखाया गया है.
Source : आईएनएस