उन्नाव (Unnao) रेप कांड पीड़िता के एक्सीडेंट का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस केस को लेकर सभी के रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड के सितारे भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर' में दुनिया की सबसे शक्तिशाली मशीन गन में से एक गैटलिंग को चलाते नजर आएंगे... आइए जानते हैं आज क्या रहा बॉलीवुड में खास...
उन्नाव रेप केस में बॉलीवुड सितारों का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, किए ये Tweet
उन्नाव (Unnao) रेप कांड पीड़िता के एक्सीडेंट का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस केस को लेकर सभी के रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड के सितारे भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna), स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) का भी सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा है. ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट करके पीड़िता की सलामती की दुआ की है. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने ट्वीट में लिखा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि इस लड़की को वह न्याय मिले जिसकी वह हकदार है. यह भयावह है और स्पष्ट रूप से और ट्रक की नंबर प्लेट पर काला रंग होना इत्तेफाक नहीं है.'
फिल्म 'वॉर' में इस मशीन गन को चलाते दिखेंगे टाइगर श्रॉफ
अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर' में दुनिया की सबसे शक्तिशाली मशीन गन में से एक गैटलिंग को चलाते नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक बयान में कहा, 'एक दृश्य के लिए हमने दुनिया की सबसे शक्तिशाली मशीन गन गैटलिंग को मंगवाया और टाइगर के लिए एक एक्शन दृश्य को कोरियोग्राफ किया. यह एक ऐसा दृश्य है जिसमें टाइगर को सैन्य हथियार के इस सबसे शक्तिशाली औजार के साथ शहर को तहस-नहस करते हुए दिखाया जाएगा.'
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अफेयर की खबरों पर बोनी कपूर ने दिया रिएक्शन
बॉलीवुड के गलियारों में पिछले काफी समय से ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के अफेयर्स की चर्चा सुर्खियों में हैं. फिल्म 'धड़क' के रिलीज से पहले ही ऐसे कयास लगने शुरु हो गए थे कि ईशान (Ishaan Khattar) और जाह्नवी (Janhvi Kapoor) रिलेशनशिप में हैं. दोनों कई बार एकदूसरे के साथ इवेंट और पार्टीयों में भी देखा गया है. बॉलीवुड फिल्म धड़क से जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था. हाल ही में एक वेबसाइट के मुताबिक बोनी से जब जाह्नवी और ईशान की क्लोज बॉन्डिंग के बारे में पूछा गया तो बोनी कपूर ने कहा, 'ईशान और जाह्नवी ने एक साथ फिल्म की है और वे दोस्त बन गए होंगे. मैं अपनी बेटी और ईशान के साथ उनकी दोस्त की इज्जत करता हूं.'
तनिशा मुखर्जी ने कहा- मैं फिल्में बनाना चाहती हूं
अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) का दावा है कि हिंदी फिल्म उद्योग में अच्छी फिल्में नहीं बन रहीं और यही वजह है कि उन्होंने अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है. मुंबई में सोमवार को 15वें वार्षिक फ्यूरा रिटेल ज्वेलर इंडिया अवॉर्ड्स 2019 के मौके पर जब एक पत्रकार ने तनिशा (Tanishaa Mukerji) से पूछा कि क्या हिंदी फिल्मों में वापसी करने की उनकी योजना है? तो इस सवाल पर तनिशा ने पत्रकार से पलट कर पूछा, 'क्या आपको लगता है कि अच्छी फिल्में बन रही हैं?'
Bhojpuri Song: खेसारी लाल और काजल राघवानी का गाना 'सज के संवर के' हो रहा है Viral, देखें Video
अपने लटकों-झटको से लोगों को लुभाने वाली भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गाना 'सज के संवर के' (Saj ke sawar ke) यूट्यूब तहलका मचा रहा है. यूट्यूब पर गाने को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) जब साथ आ जाएं तो धमाल होना तो बनता है. दोनों ही स्टार दमादर एक्टिंग के अलावा अपने गायिकी के लिए भी काफी फेमस हैं.
Source : News Nation Bureau