Bollywood Top 5: बॉलीवुड की इस हसीना ने चुपके से रचाई शादी तो एक्सिडेंट नहीं हत्या थी श्रीदेवी की मौत!

श्रीदेवी (Sridevi) के निधन को एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अब केरल के जेल डीजीपी ऋषिराज सिंह ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Bollywood Top 5: बॉलीवुड की इस हसीना ने चुपके से रचाई शादी तो एक्सिडेंट नहीं हत्या थी श्रीदेवी की मौत!

Bollywood Top 5

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा (Pooja Batra) ने कथित तौर पर अभिनेता नवाब शाह से शादी कर ली हैं. हालांकि इन दोनों ने आधिकारिक तौर पर इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की है तो वहीं अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन को एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अब केरल के जेल डीजीपी ऋषिराज सिंह ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है... आइए जानते हैं आज क्या रहा बॉलीवुड में खास...

Advertisment

बॉलीवुड की इस हसीना ने चुपके से रचाई शादी, देखें Viral तस्वीरें

90 के दशक के हिट फिल्मों जैसे कि 'हसीना मान जाएगी', 'नायक' और 'विरासत' में अपने किरदारों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री पूजा बत्रा (Pooja Batra) ने कथित तौर पर अभिनेता नवाब शाह से शादी कर ली हैं. हालांकि इन दोनों ने आधिकारिक तौर पर इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर इनके द्वारा साझा की गई तस्वीरें और वीडियो इस बात की ओर इशारा करती है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से एक-दूसरे संग शादी कर ली है.

IPS अफसर का दावा- एक्सिडेंट नहीं 'हत्या' थी श्रीदेवी की मौत!

बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी (Sridevi) अब हमारे बीच में नहीं हैं. श्रीदेवी के निधन को एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अब केरल के जेल डीजीपी ऋषिराज सिंह ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. ऋषिराज सिंह के मुताबिक, मुमकिन है कि श्रीदेवी की मौत हादसा नहीं बल्कि मर्डर था. आईपीएस अधिकारी ऋषिराज सिंह ने अपने दोस्त डॉ. उमादथन के हवाले से ये दावा किया है.

तापसी पन्नू ने बताई अपनी दिली तमन्ना, कहा- बड़े पर्दे पर निभाना चाहती हूं ये रोल

एक के बाद एक करके कई शानदार फिल्में दे चुकीं तापसी पन्नू जल्द ही सांड की आंख में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ था. जिसमें तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आईं. फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी. फिलहाल इन सबके बाद हाल ही में एक इंटरव्यू में शामिल हुईं तापसी ने अपने ड्रीम रोल के बारे में खुलासा किया.

DID के सेट पर करीना ने बिखेरा अपने डांस का जलवा, 'रात का नशा अभी' गाने पर किया डांस

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जल्द ही इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम में नजर आएंगी. इस फिल्म वह एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी. हाल ही सोशल मीडिया पर फिल्म से उनका लुक भी सामने आया था. लेकिन अपने इतने बिजी शेड्यूल के बाद भी करीना डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस को जज करती नजर आ रही हैं. कुछ दिनों पहले इस शो से उनकी कई खूबसूरत तस्वीरें वायरल हुई थीं. अब इस शो से उनका एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

समीरा रेड्डी के घर आई नन्हीं परी, फोटो शेयर कर के दी खुशखबरी

बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में अंडरवाटर पोज के बाद से चर्चाओं में हैं. आज समीरा रेड्डी दूसरी बार मां बन गई हैं. इसकी जानकारी समीरा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए दी है. समीरा के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. समीरा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'Our little angel came this morning My Baby girl! Thank you for all the love and blessings.'

Source : News Nation Bureau

Sameera Reddy Pooja batra bollywood top 5 kareena kapoor khan Sridevi
      
Advertisment