सिनेमाघरों में बजना चाहिए राष्ट्रगान: अमिताभ बच्चन

मेगास्टार अमिताभ बच्चन और फिल्मकार शूजित सरकार का कहना है कि सरकार भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म दिखाए जाने से पहले राष्ट्रगान को बजाना जरूरी कर दें।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सिनेमाघरों में बजना चाहिए राष्ट्रगान: अमिताभ बच्चन

फाइल फोटो

मेगास्टार अमिताभ बच्चन और फिल्मकार शूजित सरकार का कहना है कि सरकार भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म दिखाए जाने से पहले राष्ट्रगान को बजाना जरूरी कर दें। अपनी फिल्म 'पिंक' के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे अमिताभ ने कहा कि यह परंपरा लंबे समय से चल आ रही थी, इधर कई साल से बंद है।

Advertisment

मेगास्टारक ने बताया कि वह अपने स्कूल और कॉलेज के दौरान जब वह थिएटरों में जाते थे, तो फिल्म से पहले राष्ट्रगान चलाया जाता था। सरकार इसे अगर फिर से पूरी तरह से लागू करती है तो यह काफी अच्छी बात होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। इससे पहले मुंबई के एक सिनेमाघर में राष्ट्रगान बजने के दौरान कथित रूप से खड़ा न होने का आरोप लगाकर एक परिवार की पिटाई कर दी गई थी।

Source : News Nation Bureau

National Anthem Amitabh Bachchan Movie
      
Advertisment