logo-image

एक बार फिर बनने जा रही है फिल्म 'बाहुबली', हो जाएं तैयार

फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) तमिल और तेलुगु में शूट की गई थी, इसके बाद फिल्म को मलयालम और हिंदी में भी डब किया गया था.

Updated on: 01 Jul 2019, 07:22 AM

highlights

  • फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी
  • फिल्म को मलयालम और हिंदी में भी डब किया गया था
  • अब फिल्म का गुजराती में रीमेक बनने जा रहा है

नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. अभिनेता प्रभास और अनुष्का शेट्टी अभिनीत यह फिल्म न केवल देश में, बल्कि विदेश के लिए एक मिसाल बन गई थी. फिल्म तमिल और तेलुगु में शूट की गई थी, इसके बाद फिल्म को मलयालम और हिंदी में भी डब किया गया था.

यह भी पढ़ें- 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम के एक्टिंग छोड़ने के ऐलान पर लोगों ने कहा- 'काम नहीं तो चली मौलवी बनने'

खबरों की मानें तो फिल्म का गुजराती में रीमेक बनने जा रहा है. निर्देशक नितिन जानी और निर्माता तरुण जानी (Tarun Jani), जिन्होंने कई सफल गुजराती फिल्मों पर काम किया है, बाहुबली के गुजराती रीमेक की शूटिंग करेंगे. जब इस बारे में नितिन से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बिना किसी जोखिम के जीवन कैसा? हमें लगता है कि हम गुजराती में बाहुबली बनाने की अपनी क्षमता में सबसे अच्छा कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें- क्या आपने देखा वरुण धवन का ये फनी वीडियो, देखकर छूट जाएगी हंसी

यह बताते हुए कि उन्होंने गुजराती में फिल्म बनाने का फैसला क्यों किया, तरुण कहते हैं, 'दर्शकों को फिल्म की भव्यता पसंद है. हम चाहते हैं कि गुजराती सिनेमा प्रेमी अपनी भाषा में उस तरह का एक सुंदर सिनेमाई अनुभव प्राप्त करें. इसीलिए हमने गुजराती में बाहुबली बनाने का फैसला किया है.'