/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/02/19-srkdwarfposterstory647010218100544.jpg)
फिल्म 'जीरो' ( फोटो- इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने नए साल के मौके पर अपने फैंस को अपनी नई फिल्म का तोहफा दिया है। इस फिल्म का नाम 'जीरो' होगा। शाहरुख़ के फैंस के लिए नए साल की शुरुआत इससे बेहतर नहीं हो सकती थी।
शाहरुख ने फिल्म का टीजर जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'टिकटें लिए बैठे हैं लोग मेरी जिंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए!'
वीडियो में शाहरुख किसी शादी में धमाकेदार एंट्री करते हैं और पुराने गाने 'तुमको हमपे प्यार आया' पर झूमते दिख रहे हैं। इसमें वो एक बौने का किरदार निभा रहे हैं। टीजर के अंत में शाहरुख कहते हैं, 'हम जिसके पीछे लग जाते हैं, लाइफ बना देते हैं।'
टिकटें लिए बैठें हैं लोग मेरी ज़िंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए!
As promised, here’s the title of @aanandlrai ‘s film. @AnushkaSharma#KatrinaKaif@RedChilliesEnt@cypplOfficial#2ZERO18https://t.co/V7xtLY2k5u
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 1, 2018
आनंद एल राय की फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
अनुष्का शर्मा ने भी ट्वीट कर लिखा, 'न्यू इयर की रात वाली पार्टी तो हो गई पर 2जीरो18 की पार्टी तो आज से शुरू हुई है। देखिए जीरो।'
New year ki raat waali party toh ho gayi, par #2ZERO18 ki party toh aaj se shuru hui hai. Dekhiye Zero. @iamsrk@aanandlrai#KatrinaKaif@RedChilliesEnt@cypplOfficialhttps://t.co/vzWQJFo32Q
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 1, 2018
बता दे कि शाहरुख़ और अनुष्का-कैटरीना यशराज की फिल्म 'जब तक है जान' में नजर आ चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि 'जीरो' में तीनों की तिगड़म कितना कमाल दिखा पाती है।
और पढ़ें: VIDEO: यो यो हनी सिंह ने स्ट्रीट सिंगर को चीयर कर किया साल 2018 का स्वागत
Source : News Nation Bureau