Mother's Day 2017: युवराज सिंह से लेकर सलमान खान ने ट्विटर पर शेयर किये ये स्पेशल पोस्ट

आज पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जा रहा है। दुनिया के हर बच्चे के लिए मां का रिश्ता सबसे प्यारा और अनोखा है। आज बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेट जगत तक ने इस मौके को अपने जिंदगी और दिल के सबसे करीबी दोस्त मां के साथ सेलिब्रेट किया और उनके लिए स्पेशल मैसेज भी लिखे।

आज पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जा रहा है। दुनिया के हर बच्चे के लिए मां का रिश्ता सबसे प्यारा और अनोखा है। आज बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेट जगत तक ने इस मौके को अपने जिंदगी और दिल के सबसे करीबी दोस्त मां के साथ सेलिब्रेट किया और उनके लिए स्पेशल मैसेज भी लिखे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Mother's Day 2017: युवराज सिंह से लेकर सलमान खान ने ट्विटर पर शेयर किये ये स्पेशल पोस्ट

क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी मां के साथ ये तस्वीर फेसबुक पर शेयर की

आज पूरी दुनिया में 'मदर्स डे' मनाया जा रहा है। दुनिया के हर बच्चे के लिए मां का रिश्ता सबसे प्यारा और अनोखा है। गूगल ने भी बड़े  खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए कैक्टस के पौधों का डूडल बना कर मां के त्याग और बलिदान के लिए उन्हें सम्मान दिया है।

Advertisment

मां की कुर्बानियों का मोल चुकाया नहीं जा सकता। 'मां' शब्द सुनते ही दुनिया की सारी टेंशन एक तरफ हो जाती है। 

हर दिन उन्हें स्पेशल महसूस कराये और उनके साथ अच्छा वक्त बिताये। आज बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेट जगत तक ने इस मौके को अपने जिंदगी और दिल के सबसे करीबी दोस्त मां के साथ सेलिब्रेट किया और उनके लिए स्पेशल मैसेज भी लिखे।

#happymothersday 👩‍👦😘

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on May 13, 2017 at 11:32pm PDT

This one's for the mums. #HappyMothersDay 😊

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on May 13, 2017 at 10:27pm PDT

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी 'मदर्स डे' पर ये संदेश साझा किया।

Mothers Day 2017 cricketers Tweets On Mothers Day Celebrity
Advertisment