Advertisment

Eid Ul Fitr 2022: बॉलीवुड स्टार्स ने किया ईद के चांद का दीदार, ऐसे रंगीन की अपनी शाम

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए ईद-उल फितर की ढेरों बधाई दी है. वहीं पूजा भट्ट भी नहीं रही पीछे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
actress collage

Bollywood Stars( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड के सितारे हर त्योहार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं. हर किसी ने ईद के चांद का दीदार (EID 2022 ) सोमवार की शाम ​को किया. वहीं आज लोग ईद-उल फितर मनाने की जोर- शोर से तैयारी कर रहे हैं.  इस मौके को लोग और भी खास बनाने के लिए सबसे पहले नमाज पढ़ेंगे. और अपने परिवार वालों के खुशहाली के लिए दुआ मांगेंगे. वहीं बॉलीवुड के सितारे अपने सोशल मीडिया पर अपने खास और फैंस को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. लगभग दो साल के बाद बॉलीवुड के सितारे ईद (EID 2022 ) को धूमधाम से मनाएंगे.

Bollywood Stars सोशल मीडिया पोस्ट -

आपको बता दें,  एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए ईद-उल फितर की ढेरों बधाई दी है.  हुमा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'चांद मुबारक, ईद मुबारक. ' एक्ट्रेस के पोस्ट पर लोग अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अदाकारा पूजा भट्ट (Pooja Bhatt)ने अपनी  फिल्म 'जख्म' का सुपरहिट गाना 'गली में आज चांद निकला' को साझा करते हुए लिखा-  'चांद रात मुबारक.' एक्ट्रेस का यह गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है.  फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ईद की बधाई दे रहे हैं. 

यह भी जानिए -  उर्फी जावेद ने बोल्ड लुक छोड़ संस्कारी लुक में मनाई ईद, ऐसा था अंदाज

बात दें कि शो 'लॉक अप' फेम आजमा फलाह ने भी अपने शुभचिंतको को ईद की बधाई दी है. आजमा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर  लिखा, 'सर्वशक्तिमान ईश्वर आपके लिए खुशियों के द्वार खोले. आपके सभी सपनों को पूरा करें. आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक! ईद के इस शुभ अवसर पर, आइए अपने जीवन में सभी अद्भुत चीजों के लिए दिव्य प्रकाश का आभार व्यक्त करें. यह ईद आपके जीवन को सबसे चमकीले रंगों से भर दे. यहां आपको और आपके परिवार को ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं अल्लाह आपको दया, धैर्य और प्यार का उपहार दे.'

Entertainment Hindi News entertainment entertainment video Entertainment News Today latest entertainment eid ul fiter 2022 Eid-ul-Fitr Eid-ul-Fitr 2022 eid ul fiter entertainment world
Advertisment
Advertisment
Advertisment