शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर शुक्रवार को शाहरुख के जन्मदिन पर रिलीज हो गया और आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड सितारों ने भी इसे काफी पसंद किया है।
करण जौहर ने ट्वीट कर कहा, 'जीरो' का ट्रेलर ब्लॉकबस्टर है। शानदार। यह शाहरुख का अब तक का सबसे प्यारा चरित्र है। हमेशा ही तरह प्रतिभाशाली अनुष्का शर्मा। ट्रेलर में कैटरीना कैफ का इंट्रो शॉट देखें और ट्रेलर में उनका इम्पैक्ट जबरदस्त है।'
ये भी पढ़ें: 2.0 Trailer: रजनीकांत-अक्षय कुमार का धमाकेदार एक्शन, आ गया फिल्म का ट्रेलर
The trailer of #ZERO has BLOCKBUSTER written all over!!!! The fantastic @iamsrk in the most endearing character of his career! The always brilliant and soulful @AnushkaSharma and watch out for the intro shot of #KatrinaKaif and her impact in the trailer!!! This ones a whopper! ❤️
— Karan Johar (@karanjohar) November 2, 2018
आमिर खान ने कहा, 'दोस्तो, मैंने अभी 'जीरो' का ट्रेलर देखा। सिर्फ एक शब्द, आउटस्टैंडिंग। आनंद एल राय को बधाई। कैटरीना शानदार हैं। अनुष्का शर्मा अविश्वसनीय। शाहरुख आपने खुद को ही मात दे दी। फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता। सभी को प्यार।'
Absolutely superb trailer!https://t.co/3SA1y18uZ6@iamsrk | @AnushkaSharma | #KatrinaKaif
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 2, 2018
आलिया भट्ट ने कहा, 'यह बहुत खास है। आप लोगों ने जादू कर दिया। अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर सकती।'
This is so so special ❤️💫 you guys are just magical! @AnushkaSharma #KatrinaKaif 🌟🌟🌟👊 Can’t wait to see this one!!! #ZEROTRAILER https://t.co/Z0iA4e0p93
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 2, 2018
स्वरा भास्कर ने लिखा, 'अनुष्का शर्मा ने बहुत प्रभावित किया और कैटरीना ने कमाल कर दिया। ये महिलाएं हमारा दिल चुरा लेंगी। अजय अतुल का संगीत मेरा दिल पहले ही चुरा चुका है। 21 दिसंबर का इंतजार नहीं कर सकती।'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 12: सलमान से मिलने पहुंचीं हिना खान को 'भाईजान' ने दिए ये खास टिप्स
#ZeroTheFilm #ZeroTrailerLaunch The king of hearts @iamsrk at 3 feet nothing is this Diwali’s most sumptuous treat!!! 😍😍😍 @aanandlrai proves he is always worth the wait :) ❣️❣️❣️ #HimanshuSharma u are forgiven all the cancelled dates :) 🤗🤗🤣🤣😻https://t.co/tBEWiwqDcz
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 2, 2018
अक्षय कुमार ने कहा, 'प्यारे शाहरुख सबसे आपको जन्मदिन की बधाई और दूसरा कि आपको पहले ही मुबारकबाद। 'जीरो' का ट्रेलर देखा और मुझे बहुत पसंद आया। यह ब्लॉकबस्टर है। फिल्म को देखने का इंतजार है।'
Dear @iamsrk, firstly wishing you a very happy birthday and secondly huge congratulations in advance...saw the #ZeroTrailer and loved it! Superbly packaged, has blockbuster written all over it! Really looking forward to the film.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 2, 2018
इस रोमांटिक फिल्म की पटकथा हिमांशु शर्मा ने लिखी है और इसका निर्देशन राय ने किया है। जीरो के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और कलर येलो प्रॉडक्शन ने हाथ मिलाया है। फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
Source : IANS