फिल्म पैरासाइट( Photo Credit : फोटो- @TheAcademy Twitter)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra), निर्देशक हंसल मेहता और अश्विनी अय्यर तिवारी समेत बालीवुड कई हस्तियों ने 'पैरासाइट' की टीम को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी और दक्षिण कोरियाई फिल्म बनने पर बधाई दी. बोंग जून हो की इस फिल्म ने सारे शीर्ष पुरस्कार अपनी झोली में डाले जिनमें सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और मूल पटकथा का पुरस्कार शामिल है.
Advertisment
प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म को बधाई देते हुए कहा ,'पैरासाइट जैसी फिल्म को ऑस्कर जीतते देखना काफी भावुक क्षण है. कोरियाई में अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ बनी इस फिल्म को दुनियाभर में दर्शकों ने तो सराहा ही है और इसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माने जाने वाले ऑस्कर में भी पहचान मिली.'
उन्होंने लिखा, 'यह नुमाइंदगी का समय है. मनोरंजन जगत से जुड़े होने के कारण हमारी कला में वह ताकत है कि वह सरहदों और भाषा की सीमाओं से परे है और आज रात पैरासाइट ने यह साबित कर दिया. पूरी टीम को इस खाई को पाटकर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बनने के लिये बधाई.'
उन्होंने कहा , 'कहानी कहने की कला इतनी विकसित होती जा रही है. इससे उम्मीद बंधी है कि आप कोई भी हों और कहीं से भी हो, आपके सपने सच हो सकते हैं. हमें रोज उस सपने को जीना होगा.' फिल्मकार रीमा दास ने ट्वीट किया, 'पैरासाइट सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बनी. खुशियां और बधाई.' मेहता ने ट्वीट किया, 'बोग जून हो ने आज मेमोरीज आफ मर्डर, मदर और पैरासाइट के लिये ऑस्कर जीता.'