आम लोगों की ही तरह बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी पूरे रीति-रिवाज के साथ करवाचौथ का व्रत किया. इस दिन प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) जैसी बॉलीवुड की शादीशुदा अभिनेत्रियों ने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा.
Advertisment
करवाचौथ के लिए इन अभिनेत्रियों ने भी साड़ी, चूड़ी, बिंदी, सिंदूर और मेहंदी से अपना श्रृंगार किया. निक जोनस के लिए यह प्रियंका चोपड़ा जोनस का पहला करवा चौथ था. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने पति संग अपनी एक तस्वीर शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जोनस भाइयों के कॉन्सर्ट पर करवाचौथ. निश्चित रूप से इस पहले करवा चौथ को मैं याद रखूंगी.'
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने साल 2017 में शादी की और यह उनका दूसरा करवा चौथ था. कोहली ने अनुष्का के साथ अपनी एक तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'दोनों, जो साथ में व्रत रखते हैं और साथ हंसते हैं. हैप्पी करवा चौथ.'
इंटरनेट पर इस वक्त वायरल एक वीडियो में शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, नीलम सोनी और महदीप कपूर सहित कई और को चांद की पूजा करते हुए अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हुए देखा जा सकता है.
अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने भी अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए दूसरी बार करवा चौथ का व्रत रखा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'शूटिंग और फास्टिंग (व्रत रहना). ताहिरा, जो कि अभी दुबई में हैं, चांद को देखे जाने के दौरान व्हाट्स ऐप चैट किया.'