New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/23/81-bachi.jpg)
बॉलीवुड सिंगर तोशी और शारिब साबरी की भांजी हया
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।
बॉलीवुड सिंगर तोशी और शारिब साबरी की भांजी हया
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। आप सोच रहे होंगे कि वीडियो में आखिर ऐसा क्या है जिसे देखकर कोई इस कदर गुस्सा हो सकता है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।
इस वीडियो में एक लेडी बच्ची को बुरी तरह से डांट-मारकर पढ़ा रही है और बच्ची उसे प्यार से पढ़ाने को बोल रही है। ये बच्ची बॉलीवुड सिंगर तोशी और शारिब साबरी की भांजी है, जिसका नाम हया है।
तोशी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि विराट कोहली और शिखर धवन हमारे बारे में नहीं जानते हैं। हम अपने बच्चे के बारे में बेहतर जानते हैं। बच्चे का नेचर ऐसा है कि डांट लगाने के बाद कुछ मिनट बाद ही उसका खेलना बंद हो जाता है, लेकिन उसके स्वभाव की वजह से हम उसे ज्यादा प्रेशर देगें तो वह अध्ययन नहीं करेगा।
शारिब साबरी के इंस्टाग्राम पेज पर इस बच्ची के कई वीडियो अपलोड हैं, जहां वो कहीं नमाज पढ़ रही हैं तो कहीं मामा के साथ मस्ती कर रही हैं।
और पढ़ें: तीन तलाक: अनुपम खेर सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने इस ऐतिहासिक फैसले का किया स्वागत
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Aug 18, 2017 at 10:08pm PDT
बता दें विराट कोहली और शिखर धवन दोनों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिभावकों को ऐसे बर्ताव से बचने की सलाह दी है।
ride with my jaaanam niece#gladiator#bike#gypsyking👊👊👊
A post shared by Sharib Sabri (@sharibsabri) on Jun 1, 2016 at 10:39pm PDT
Source : News Nation Bureau