/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/23/10-Sonu-Nigam_PTI.jpg)
सोनू निगम ने अपने अजान वाले बयान प्रकरण को एक क़दम आगे बढ़ाते हुए अपने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सुबह के समय अजान की आवाज सुनाई दे रही है। सोनू ने ये वीडियो जारी करते हुए अपने ट्विट में लिखा है गुडमॉर्निंग इंडिया।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सोनू निगम ने मस्जिदों में होने वाली अजान को लेकर ट्विट किया था। उन्होंने अजान की वजह से अपनी नींद ख़राब होने को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी।
सोनू निगम ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'ईश्वर सभी पर कृपा करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और आज अजान से जागा। भारत में कब तक धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।' जिसके बाद से वह विवादों के घेरे में आ गए।
Goodmorning India pic.twitter.com/gG8lqPZTSQ
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 23, 2017
God bless everyone. I'm not a Muslim and I have to be woken up by the Azaan in the morning. When will this forced religiousness end in India
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 16, 2017
बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि एक मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी कर दिया। साथ ही यह भी ऐलान किया कि सोनू का सिर मुंडाने वाले को 10 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।
बाद में सोनू ने ख़ुद ही अपना सर मुंडवा लिया था।
Source : News Nation Bureau