सोनू निगम ने जारी किया अजान वाला वीडियो, लिखा- गुड मॉर्निंग इंडिया

सोनू ने ये वीडियो जारी करते हुए अपने ट्विट में लिखा है गुडमॉर्निंग इंडिया।

सोनू ने ये वीडियो जारी करते हुए अपने ट्विट में लिखा है गुडमॉर्निंग इंडिया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सोनू निगम ने जारी किया अजान वाला वीडियो, लिखा- गुड मॉर्निंग इंडिया

सोनू निगम ने अपने अजान वाले बयान प्रकरण को एक क़दम आगे बढ़ाते हुए अपने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सुबह के समय अजान की आवाज सुनाई दे रही है। सोनू ने ये वीडियो जारी करते हुए अपने ट्विट में लिखा है गुडमॉर्निंग इंडिया।

Advertisment

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सोनू निगम ने मस्जिदों में होने वाली अजान को लेकर ट्विट किया था। उन्होंने अजान की वजह से अपनी नींद ख़राब होने को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी।

सोनू निगम ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'ईश्वर सभी पर कृपा करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और आज अजान से जागा। भारत में कब तक धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।' जिसके बाद से वह विवादों के घेरे में आ गए।

बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि एक मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी कर दिया। साथ ही यह भी ऐलान किया कि सोनू का सिर मुंडाने वाले को 10 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

बाद में सोनू ने ख़ुद ही अपना सर मुंडवा लिया था।

Source : News Nation Bureau

Sonu Nigam Azaan Azaan video
Advertisment