सिंगर आदित्य नारायण को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी से ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर

मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को सड़क दुर्घटना के आरोप में वर्सोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
सिंगर आदित्य नारायण को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी से ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर

बॉलीवुड सिंगर और टीवी एंकर आदित्य नारायण (फाइल फोटो)

मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को सड़क दुर्घटना के आरोप में वर्सोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दुर्घटना में एक महिला यात्री घायल हो गई है। पुलिस ने आदित्य पर आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisment

आदित्य ने अपनी गाड़ी से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो के ड्राइवर और उसमें बैठे सवार को चोट लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करके उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। 

यह पहला मामला नहीं है जब आदित्य गलत कारणों से चर्चा में आए हैं। पिछले साल आदित्य नारायण ने एक एयर लाइन अधिकारी से बदसलूकी करते नजर आये थे। मामला रायपुर का था जहां वह सामान के लिए अतिरिक्त फीस लेने के लिए एक एयरलाइ्ंस के कर्मचारी से भिड़ गए थे। आदित्य ने कहा था कि, ‘तुम मुझे चढ़ने नहीं दोगे तो मैं तुम्हें मुंबई में देख लूंगा क्योंकि कभी न कभी तो मैं मुंबई पहुंचूंगा ही. फिर देख लेंगे। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई थी। हालांकि बाद में आदित्य ने माफी मांग ली थी।

आदित्य नारायण मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे होने के साथ-साथ खुद भी एक गायक हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं।

और पढ़ें: वरुण धवन की 'अक्टूबर' का ट्रेलर हुआ रिलीज, पहली नजर के प्यार की कहानी नहीं है ये फिल्म

Source : News Nation Bureau

Udit Narayan Aditya Narayan Road Accident mumbai
      
Advertisment