संजय दत्त ने नरगिस की पुण्यतिथि पर शेयर की तस्वीर, लिखा- मां बहुत याद आती हो

अभिनेता संजय दत्त ने अपनी मां नर्गिस दत्त की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावनात्मक श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करते हुए कहा,

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
संजय दत्त ने नरगिस की पुण्यतिथि पर शेयर की तस्वीर, लिखा- मां बहुत याद आती हो

संजय दत्त अपनी मां नरगिस के साथ (संजय दत्त की शेयर की गई तस्वीर)

अभिनेता संजय दत्त ने अपनी मां नर्गिस दत्त की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावनात्मक श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करते हुए कहा, "मैं आज जो कुछ भी हूं आपकी वजह से हूं।

Advertisment

मुझे आपकी बहुत याद आती है। संजय ने सोशल मीडिया पर अपनी दिवंगत मां नर्गिस के साथ एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर पोस्ट की, जो बॉलीवुड में उनके सफर की शुरुआत से पहले ली गई थी।

सोशल मीडिया पर यह फोटो पोस्ट करते हुए संजय दत्त ने लिखा, "मैं आज जो कुछ भी हूं आपकी वजह से हूं। मुझे आप की बहुत याद आती है।"

संजय अपनी मां के बहुत करीब थे और संजय की डेब्यू फिल्म रिलीज होने से महज कुछ दिन पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था।

संजय दत्त भारत में कैंसर रोगियों के लिए काम करने वाले 'नर्गिस दत्त फाउंडेशन' की भी देखभाल करते हैं।

नर्गिस दत्त को हिंदी सिनेमा के इतिहास में दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। नर्गिस ने वर्ष 1955 में सुनील दत्त से शादी की थी।

संजय फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'तोरबाज' के लिए किर्गिस्तान में शूट कर रहे है और इसके अलावा वह तिग्मांशु धुलिया की 'साहिब बीवी और गैंगस्टर 3' में भी नजर आएंगे।

और पढ़ें: राष्ट्रपति से अवॉर्ड न मिलने पर नाराज विजेताओं को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने दिया जवाब

Source : IANS

Sanjay Dutt picture Emotional tribute nargis bollywood
      
Advertisment