सलमान खान का संबंध KWAN से नहीं है, एक्टर के लीगल टीम ने कहा-झूठी खबर ना छापें

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की लीगल टीम ने उन खबरों को खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में सलमान खान की भी कोई हिस्सेदारी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
salman khan

सलमान खान ( Photo Credit : फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की लीगल टीम ने उन खबरों को खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में सलमान खान की भी कोई हिस्सेदारी है.सलमान खान की ओर से डीएसके लीगल के आनंद देसाई ने एक स्टेटमेंट जारी किया है.

Advertisment

आनंद देसाई ने स्टेटमेंट में कहा कि जिसमें उन्होंने कहा कि मीडिया के कुछ वर्ग गलत तरीके से रिपोर्ट कर रहे हैं कि हमारे क्लाइंट सलमान खान के KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में शेयर हैं. यह स्पष्ट किया जा रहा है कि सलमान खान की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से KWAN और इसके ग्रुप में कोई भी हिस्सेदारी नहीं है. यह अनुरोध किया जाता है कि मीडिया हमारे क्लाइंट के बारे में झूठी खबरें प्रकाशित करने से बचें.

बता दें कि क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी एनसीबी के निशाने पर है. इसके पीछ वजह ड्रग्स कनेक्शन है. कथित तौर पर एजेंसी के कुछ कर्मचारियों ने अपने ग्राहकों के साथ ड्रग्स को लेकर बातचीत की थी.

Source : News Nation Bureau

Salman Khan ncb kawan Bollywood Drugs Connection
      
Advertisment