बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन की खबर से गम में डूबे बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानदारी दी. अमिताभ ने लिखा कि इस खबर से वह टूट गए हैं. 67 साल के ऋषि कपूर को बुधवार सुबह सेहत में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इस बात की पुष्टि उनके भाई व अभिनेता रणधीर कपूर ने भी की थी. खबरों के मुताबिक, 67 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
मनोज वाजपई ने ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है. मनोज वाजपेई ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बुधवार को इरफान खान के जाने का गम अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि गुरुवार को एक और दिग्गज अलविदा कह गए.'
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा, 'ऐसा लगता है कि हम एक बुरे सपने के बीच में हैं, ऋषि कपूर के जाने से बड़ा झटका लगा है. ये दिल तोड़ने वाला है. वो महान थे, एक शानदार दोस्त थे.'
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि कपूर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि दिल भारी है क्योंकि आज एक सदी खत्म हो गई है.
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को बुधवार मुंबई के एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. खबरों के मुताबिक ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
Source : News Nation Bureau