14 फरवरी 2018 को पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. हिंदुस्तान ने पाक के अधिकृत कश्मीर में जमकर बमबारी की. खबरों की मानें तो भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमानों से PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. यह खबर सुनते ही देश में सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि फिल्म जगत में भी खुशी का माहौल है. अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, अनुपम खेर और परेश रावल समेत तमाम कलाकारों ने भारतीय जवानों की सराहना की. पूरा बॉलीवुड एकजुट होकर कह रहा है कि आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने ट्विटर पर लिखा, 'सच में बेहद खूबसूरत सुबह है. पीएम नरेंद्र मोदी और हमारी बहादुर आर्मी को धन्यवाद. जय हो.
ये भी पढ़ें: #SurgicalStrike2 : PoK पर भारत की बड़ी कार्रवाई के बाद बोली आम जनता- ये तो बस शुरुआत है...
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'भारत माता की जय'
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा, 'हवन की शुरुआत हो चुकी है. चुन चुन के मारेंगे ! जवानों को सलाम ! वन्दे मातरम !'
अजय देवगन ने भारत की बड़ी कार्रवाई पर भारतीय जवानों को सलाम किया.
कमल हासन ने ट्विटर पर लिखा, 'पाकिस्तान में हमला बोलने के बाद हमारे 12 वापस लौट आएं. भारत को अपने जवानों पर गर्व है. मैं उनकी वीरता को सलाम करता हूं.'
एक्टर तुषार कपूर ने लिखा, #IndiaStrikesBack जय हिंद!
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, 'नमस्कार करते हैं!'
टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने पूछा, 'अब जोश कैसा है? भारतीय जवानों को सलाम'
बता दें कि पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सीमा में घुसपैठ की और पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) की जवाबी कार्रवाई के बाद विमान वापस लौट गए.
ये भी पढ़ें: Surgical Strike1 पर जो मांगते थे सबूत वो Surgical Strike2 पर दे रहे बधाई
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट कर पुष्टि की कि वायुसेना के विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास बम गिराएं हैं.
Source : News Nation Bureau