14 फरवरी 2018 को पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. हिंदुस्तान ने पाक के अधिकृत कश्मीर में जमकर बमबारी की. खबरों की मानें तो भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमानों से PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. यह खबर सुनते ही देश में सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि फिल्म जगत में भी खुशी का माहौल है. अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, अनुपम खेर और परेश रावल समेत तमाम कलाकारों ने भारतीय जवानों की सराहना की. पूरा बॉलीवुड एकजुट होकर कह रहा है कि आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने ट्विटर पर लिखा, 'सच में बेहद खूबसूरत सुबह है. पीएम नरेंद्र मोदी और हमारी बहादुर आर्मी को धन्यवाद. जय हो.
ये भी पढ़ें: #SurgicalStrike2 : PoK पर भारत की बड़ी कार्रवाई के बाद बोली आम जनता- ये तो बस शुरुआत है...
A TRULY BEAUTIFUL GOOD MORNING. THANKS @narendramodi SIR AND BRAVEHEARTS OF OUR ARMY . JAI HO . 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 26, 2019
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'भारत माता की जय'
#BharatMataKiJai. 🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 26, 2019
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा, 'हवन की शुरुआत हो चुकी है. चुन चुन के मारेंगे ! जवानों को सलाम ! वन्दे मातरम !'
चुन चुन के मारेंगे !
Chun Chun ke maarenge .
जवानों को सलाम !
वन्दे मातरम !— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 26, 2019
अजय देवगन ने भारत की बड़ी कार्रवाई पर भारतीय जवानों को सलाम किया.
Mess with the best, die like the rest. Salute #IndianAirForce.@narendramodi.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 26, 2019
कमल हासन ने ट्विटर पर लिखा, 'पाकिस्तान में हमला बोलने के बाद हमारे 12 वापस लौट आएं. भारत को अपने जवानों पर गर्व है. मैं उनकी वीरता को सलाम करता हूं.'
Our 12 return safely home after wreaking havoc on terrorist camps in Pakistan. India is proud of its heroes. I salute their valour.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 26, 2019
एक्टर तुषार कपूर ने लिखा, #IndiaStrikesBack जय हिंद!
#IndiaStrikesBack JAI HIND 🇮🇳
— Tusshar (@TusshKapoor) February 26, 2019
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, 'नमस्कार करते हैं!'
नमस्कार करते हैं। 🙏🇮🇳
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) February 26, 2019
टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने पूछा, 'अब जोश कैसा है? भारतीय जवानों को सलाम'
How’s the Jaish now??? #Balakot salute the #indianairforce
— Karan Kundrra (@kkundrra) February 26, 2019
बता दें कि पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सीमा में घुसपैठ की और पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) की जवाबी कार्रवाई के बाद विमान वापस लौट गए.
ये भी पढ़ें: Surgical Strike1 पर जो मांगते थे सबूत वो Surgical Strike2 पर दे रहे बधाई
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट कर पुष्टि की कि वायुसेना के विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास बम गिराएं हैं.
Source : News Nation Bureau