बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया है. पहले खबर आई थी कि वो तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें आईसीयू (ICU) में एडमिट किया गया है. हाल ही में इरफान खान (Irrfan Khan) के प्रवक्ता ने उनकी तबीयत के बारे में उड़ रही अफवाहों पर निराशा जाहिर की थी. इरफान के प्रवक्ता ने कहा कि इरफान एक मजबूत व्यक्ति हैं और अभी भी लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन उनकी मौत की खबर से अब पूरा देश सदमे में है.
My dear friend Irfaan. You fought and fought and fought. I will always be proud of you.. we shall meet again.. condolences to Sutapa and Babil.. you too fought, Sutapa you gave everything possible in this fight. Peace and Om shanti. Irfaan Khan salute.
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) April 29, 2020
भूमि पेडनेकर ने भी इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया.
So heartbroken on the demise of #IrrfanKhan sir. We are shocked & just sad. My condolences to the family .You will live on forever in our hearts sir. Thank you for entertaining us and giving us such powerful performances .You were an institution & an inspirational force . RIP 🙏🏻
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) April 29, 2020
तमन्ना भाटिया ने ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी.
Just when we thought 2020 couldn’t get any worse, it does. Heartbroken and shocked to hear the grave news.
Gone too soon #IrrfanKhan.
May his soul rest in peace.— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) April 29, 2020
तापसी पन्नू भी इरफान के निधन से काफी दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी.
When we thought nothing could make us feel worse,this happened. I think I will refuse to believe you are no more by watching all your work time n again n again n again. I have known you that way n shall continue to know you that way for ever. You ARE the best we have #IrrfanKhan
— taapsee pannu (@taapsee) April 29, 2020
अभी तो time आया था तेरा मेरे भाई। अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता। क्या यार? थोड़ी ताक़त और लगाता भाई। पर लगाई तो होगी ही तूने सारी। ठीक है, जा। आराम कर। दो साल बहुत लड़ा तू। थक भी गया होगा। एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को, दारू पीते। पर बैठते नहीं हम।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 29, 2020
अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभी तो time आया था तेरा मेरे भाई. अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता. क्या यार? थोड़ी ताक़त और लगाता भाई. पर लगाई तो होगी ही तूने सारी. ठीक है, जा. आराम कर. दो साल बहुत लड़ा तू. थक भी गया होगा. एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को, दारू पीते. पर बैठते नहीं हम.'
अनुपम खेर ने भी इरफान के लिए ट्वीट किया है.
Nothing can be more heartbreaking and tragic than the news of passing away of a dear friend, one of the finest actors and a wonderful human being #IrrfanKhan. Saddest day!! May his soul rest in peace. #OmShanti 🙏 pic.twitter.com/QSm05p7PfU
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 29, 2020
Rest in peace @irrfank you have no idea what your kindness meant to me at a time I was at my least confident . My condolences to your family and loved ones.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) April 29, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ट्वीट करते हुए लिखा. 'भगवान आपकी आत्म की शांति दे. आपको इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि आपकी दयालुता का उस समय क्या मतलब था जब मेरे अंदर बिल्कुल आत्म विश्वास नहीं था. आपके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना.'
Source : News Nation Bureau