बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया है. पहले खबर आई थी कि वो तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें आईसीयू (ICU) में एडमिट किया गया है. हाल ही में इरफान खान (Irrfan Khan) के प्रवक्ता ने उनकी तबीयत के बारे में उड़ रही अफवाहों पर निराशा जाहिर की थी. इरफान के प्रवक्ता ने कहा कि इरफान एक मजबूत व्यक्ति हैं और अभी भी लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन उनकी मौत की खबर से अब पूरा देश सदमे में है.
भूमि पेडनेकर ने भी इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया.
तमन्ना भाटिया ने ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी.
तापसी पन्नू भी इरफान के निधन से काफी दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी.
अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभी तो time आया था तेरा मेरे भाई. अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता. क्या यार? थोड़ी ताक़त और लगाता भाई. पर लगाई तो होगी ही तूने सारी. ठीक है, जा. आराम कर. दो साल बहुत लड़ा तू. थक भी गया होगा. एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को, दारू पीते. पर बैठते नहीं हम.'
अनुपम खेर ने भी इरफान के लिए ट्वीट किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ट्वीट करते हुए लिखा. 'भगवान आपकी आत्म की शांति दे. आपको इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि आपकी दयालुता का उस समय क्या मतलब था जब मेरे अंदर बिल्कुल आत्म विश्वास नहीं था. आपके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना.'
Source : News Nation Bureau