पुराने गानों को रिक्रिएट करने वाले रैपर बादशाह अब कह रहे हैं ये बात

बादशाह की पहली फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में सोनाक्षी सिन्हा होंगी जो 2 अगस्त को रिलीज होगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
पुराने गानों को रिक्रिएट करने वाले रैपर बादशाह अब कह रहे हैं ये बात

(फोटो- Instagram)

'काला चश्मा', 'तम्मा तम्मा लोगे' और 'हम्मा हम्मा' इनमें दो चीजें एक हैं- एक इन्हें रिक्रिएट किया गया है और दूसरा इन गानों के नवीन संस्करण में बादशाह ने एक अहम भूमिका निभाई है. रिक्रिएशन में इस स्टार रैपर को बहुत मजा आता है, लेकिन बादशाह का यह भी कहना है कि कुछ ऐसे भी गाने हैं जिन्हें छूना नहीं चाहिए. फिलहाल बादशाह अपने नए गाने 'पागल' के को लेकर लोगों की व्यापक सराहना का आनंद ले रहे हैं.

Advertisment

बादशाह ने कहा,'(उदाहरण के तौर पर लें) पंजाबी एमसी के 'मुंडेया तो बच के'. यह बिल्कुल परफेक्ट है. किसी को भी यह गाना छूना नहीं चाहिए नहीं तो यह बर्बाद हो जाएगी. कुछ गानों को आप छू नहीं सकते और बिल्कुल भी छूना नहीं चाहिए.'

यह भी पढ़ें- सारा अली खान ने खोला राज कहा- एक्शन और कट के बीच खुद को भूल जाती हूं

हाल ही में बादशाह ने 'शहर की लड़की' को रिलीज किया. यह साल 1996 में आई फिल्म 'रक्षक' का गाना है जिसे ऑरिजिनल में अभिजीत और चंदना दीक्षित ने गाया था.

यह भी पढ़ें- अदनान सामी ने पियानो की धुन पर पूरा किया #Bottle Cap Challenge, देखें Viral Video

इस गीत को रिक्रिएट करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए बादशाह ने कहा, 'यह मजेदार रहा.' बादशाह की पहली फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में सोनाक्षी सिन्हा होंगी जो 2 अगस्त को रिलीज होगी.

(इनपुट- आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Lust Stories Vicky Kaushal Badshah Diljit Dosanjh Badshah songs Khandaani Shafakhana
      
Advertisment