राजकुमार और कंगना ने शुरू की 'मेंटल है क्या' की शूटिंग

अभिनेता राजकुमार राव और कंगना रनौत ने आगामी फिल्म 'मेंटल है क्या' की शूटिंग शुरू कर दी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राजकुमार और कंगना ने शुरू की 'मेंटल है क्या' की शूटिंग

अभिनेता राजकुमार राव और कंगना रनौत ने आगामी फिल्म 'मेंटल है क्या' की शूटिंग शुरू कर दी है।

Advertisment

राजकुमार ने बुधवार को फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'पहला दिन, आईए शुरू करें 'मेंटल है क्या'। एकता कपूर, कंगना रनौत, प्रकाश कोवेलमुडी, कनिका ढिल्लों, रुचिका कपूर।'

अपने होम बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के तहत फिल्म को सह-प्रस्तुत कर रहीं निर्माता एकता कपूर ने ट्वीट किया, 'ओह ये! जय माता दी।'

'मेंटल है क्या' कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित है और राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता निर्माता प्रकाश कोवेलमुडी इसका निर्देशन करेंगे। वह 'अनागनागा ओ धीरुडु और 'साइज जीरो' जैसी दक्षिणी भारतीय फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

यह दूसरी बार है, जब राजकुमार और कंगना एक साथ दिखेंगे। इससे पहले उन्हें वर्ष 2013 की फिल्म 'क्वीन' में साथ देखा जा चुका है।

और पढ़ें: फरहान अख्तर ने वाराणसी फ्लाइओवर हादसे पर दुख जताया

Source : IANS

Kangana Ranaut mental hai kya amyra dastur Rajkummar Rao
      
Advertisment