'जग्गा जासूस' का कायल हुआ बॉलीवुड
महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'जग्गा जासूस' की सराहना करते हुए इसे दिलचस्प, उन्नत और बेहतरीन फिल्म करार दिया। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित 'जग्गा जासूस' शुक्रवार को रिलीज हुई थी। इस फिल्म पर तीन वर्षो से काम चल रहा था।
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा,' 'जग्गा जासूस' देखी, यह कहने से खुद को रोक न सका कि अनुराग ने कितनी दिलचस्प, उन्नत और बेहतरीन फिल्म बनाई है।'
T 2486 - Just saw 'Jagga Jasoos' could not resist telling Anurag what a delightful, innovative, well executed film it was ; a joy to watch pic.twitter.com/FiOZMhR07D
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2017
अमिताभ के अलावा, फिल्मकार करण जौहर ने भी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर इस फिल्म की सराहना की है।
करण ने ट्विटर पर लिखा, 'जग्गा जासूस के बारे में सुना था, देखा तो वाकई फिल्म की कहानी असामान्य है और एक्टर्स की परफॉरमेंस दिलों को छू लेने वाली है।'
I hear #JaggaJasoos is the most unusually treated narrative with heartening performances! Basu is undoubtedly a beautifully chaotic mind!
— Karan Johar (@karanjohar) July 15, 2017
उन्होंने रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'रणबीर ने एक बार फिर अपनी काबिलियत से खुद को मांझा हुआ कलाकार साबित किया है। कैटरीना ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ काम किया है।'
वहीं, अभिनेत्री लीजा रे ने ट्वीट किया कि यह फिल्म सीक्वल की हकदार है।
मूवी रिव्यू: 'जग्गा जासूस' में अनुराग बासु नहीं ला पाए 'बर्फी' वाली मिठास
Source : News Nation Bureau