'नायक' का सीक्वल बनाना अच्छा विचार होगा : अनिल कपूर

राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'नायक' (Nayak) एस. शंकर की हिट तमिल फिल्म 'मुधलवन' की रीमेक थी.

राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'नायक' (Nayak) एस. शंकर की हिट तमिल फिल्म 'मुधलवन' की रीमेक थी.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
'नायक' का सीक्वल बनाना अच्छा विचार होगा : अनिल कपूर

नायक : द रियल हीरो (फाइल फोटो)

अभिनेता अनिल कपूर मानते हैं कि 'नायक : द रियल हीरो' के सीक्वल के तौर पर एक अच्छी फिल्म बनेगी. यह पूछने पर कि उनकी कौन सी फिल्म का सीक्वल बनना चाहिए, उन्होंने 'स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियो' में 'टी20 धमाल' शूट के बाद मीड़िया से कहा, 'मुझे लगता है कि नायक का सीक्वल एक अच्छा विचार रहेगा'. राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'नायक' (Nayak) एस. शंकर की हिट तमिल फिल्म 'मुधलवन' की रीमेक थी. 2001 में आई फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक आम आदमी भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ लड़ता है और कैसे एक दिन का मुख्यमंत्री बनने के बाद उसका जीवन बदल जाता है. फिल्म में रानी मुखर्जी और दिवंगत अमरीश पुरी भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Total Dhamaal का हिस्सा नहीं होने पर इस एक्टर का छलका दर्द

फिल्म उद्योग में रहने का सबसे मजेदार पहलू पूछने पर उन्होंने कहा, 'विचारों और कंटेंट की नई बयार असीमित सीमाएं और नई चुनौतियां'.अभिनेता अनिल कपूर अपनी नई फिल्म 'टोटल धमाल' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. यह सफल फ्रेंचाइजी 'धमाल' की तीसरी फिल्म है. मूल फिल्म में संजय दत्त के अलावा अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रीतेश देशमुख भी थे. 

यह भी पढ़ें- पुलवामा हमला: कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, कहा- जो अहिंसा-शांति की बात करे उसे तमाचा लगाओ

'Total Dhamaal' में माधुरी दीक्षित नेने, अजय देवगन और बोमन ईरानी भी हैं. इसके सह निर्माता 'फॉक्स स्टार स्टूडियो', 'अजय देवगन फिल्म्स', अशोक ठकेरिया, कुमार, 'श्री अधिकारी ब्रदर्स', आनंद पंडित, संगीता अहीर और कुमार मंगत पाठक हैं. यह फिल्म 22 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Source : IANS

Anil Kapoor Bollywood News Nayak The Real Hero total dhamaal
      
Advertisment