New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/19/saiyaara-2025-07-19-19-26-10.jpg)
film saiyaara Photograph: (ani)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सैयारा' एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, अनन्या पांडे की कजिन ब्रदर अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपना डेब्यू किया है
film saiyaara Photograph: (ani)
फिल्म रिव्यू: सैयारा
स्टारकास्ट: अहान पांडे, अनीत पड्डा
निर्देशक: मोहित सूरी
संगीत: मिथुन, इरशाद कामिल, राज शेखर, ऋषभ कांत
रेटिंग: (4/5)
यश राज बैनर तले बनी बॉलीवुड की मचअवेटे फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सैयारा' एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसमें आपको नई कहानी, नई आवाज़ और दो नए चेहरे देखने को मिलेंगे. जी हां, इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे की कजिन ब्रदर अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपना डेब्यू किया है. फिल्म का ट्रेलर तो काफी प्रॉमिसिंग लग रहा था. तो चलिए जानते हैं फिल्म लोगों की उम्मीदों पर कितनी खड़ी उतर पाई है.. .
कहानी शुरू होती है वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) से, जिसकी शादी टूट चुकी है और दिल भी. वाणी अपने जज़्बातों को गानों में उतारती है और उन्हें डायरी में लिखा करती है. वह एक मीडिया कंपनी में नौकरी करती है, जहां उसकी मुलाकात होती है क्रिश कपूर (अहान पांडे) से. क्रिश एक म्यूज़िक बैंड का हिस्सा है और म्यूज़िक की दुनिया में नाम बनाना चाहता है. वहीं वे एक पत्रकार से भिड़ जाता है जो उसके बैंड के बाकी लोगों को छोड़ सिर्फ एक नेपो किड का नाम लिया होता है. क्रिश खुद नेपो किड्स को पसंद नहीं करता. धीरे-धीरे वाणी और क्रिश के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं.
क्रिश वाणी से कहता है कि वह उसके लिए गाने लिखे. फिर दोनों में प्यार हो जाता. लेकिन तभी आता है कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट जिसके बारे में कृष ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. ट्विस्ट क्या है.... ये जानने के लिया आपको सिनेमाघरों तक जाना पड़ेगा.. अब कहानी उस मोड़ पर आती है जहां क्रिश को चुनाव करना है - प्यार या करियर? इसका जवाब तो आपको फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा..
मोहित सूरी का निर्देशन हमेशा इमोशन्स और म्यूजिक पर भारी रहा है, और सैयारा भी इसका बेहतरीन उदाहरण है. फिल्म की कहानी भले ही कुछ हद तक ‘रॉकस्टार’ या ‘आशिकी 2’ जैसी फिल्मों की याद दिलाती है, लेकिन ट्रीटमेंट और म्यूजिक इसे अलग पहचान दिलाते हैं.
गानें की बात करें तो इरशाद कामिल, मिथुन, राज शेखर और ऋषभ कांत ने ऐसे लिरिक्स दिए हैं जो दिल में उतर जाते हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक 'Saiyaara Re…' पहले ही ऑडियंस की प्लेलिस्ट में जगह बना चुका है.
दोनों नए कलाकारों ने फिल्म को अपने एक्टिंग से खूब रोशन किया है. अहान, जो रियल लाइफ में अनन्या पांडे के कजिन हैं यानी नेपो किड कहे जा सकते हैं, फिल्म में एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो नेपो किड्स से नफरत करता है. यह विरोधाभास दिलचस्प है, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस ने इस कॉन्ट्रास्ट को जायज़ ठहराया है. वहीं आलम खान, राजेश कुमार, वरुण बडोला, गीता अग्रवाल ने भी अच्छा काम किया है.
Saiyaara एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक पुरानी कहानी को नया चेहरा, नया संगीत और नया जज़्बा दिया गया है. अगर आप रोमांस, म्यूजिक और इमोशन से भरी कहानियां पसंद करते हैं, तो 'सैयारा' आपकी वॉचलिस्ट में ज़रूर होनी चाहिए.