/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/14/63-aamir.jpg)
सुपरस्टार आमिर खान (फाइल फोटो)
सुपरस्टार आमिर खान अपनी डिजिटल दुनिया को और बड़ा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन के खास मौके पर इंस्टाग्राम की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर अपना दबदबा बनाने वाले आमिर खान अभी तक इंस्टाग्राम से नदारद थे, लेकिन अब जन्मदिन के मौके पर वह इंस्टाग्राम पर भी अपने प्रशंसकों से जुड़ गए हैं।
अभी के समय में आमिर खान के भारत के साथ-साथ चीन, तुर्की, ताइवान और रूस में भी ढेरों प्रशंसक (फैन्स) हैं।
आमिर अपनी फिल्मों के साथ न केवल नए बाजारों की तलाश कर रहे हैं बल्कि सभी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं।
On his Birthday tomorrow, @aamir_khan will debut on one more Social Media platform - @instagramhttps://t.co/FO6WEatqqY#HappyBirthdayAamirKhanpic.twitter.com/4vN0DwuRVm
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 13, 2018
अभिनेता एक तरफ जहां फेसबुक और ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ बातचीत करते हैं, वहीं अब इंस्टाग्राम की मदद से आमिर के प्रशंसक उनकी तस्वीरों का दीदार भी कर सकेंगे।
जोधपुर में ऐतिहासिक फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग में व्यस्त आमिर खान इस साल काम करते हुए अपना जन्मदिन मनाएंगे।
काम में व्यस्त आमिर खान ने अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है। खबर के लिखे जाने तक आमिर खान के करीब 2 लाख 53 हजार फॉलोअर्स हो गए थे.
और पढ़ें: ब्रोमांस और रोमांस का चला जादू, फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' पहुंची 100 करोड़ की कमाई के करीब
Source : IANS