Advertisment

मौनी रॉय ने कहा, इस इंसान की मैं हमेशा रहूंगी कर्जदार

साल 2018 में मौनी रॉय (Mouni Roy) ने फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में कदम रखा, इसमें उनके साथ अक्षय कुमार थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
मौनी रॉय ने कहा, इस इंसान की मैं हमेशा रहूंगी कर्जदार

मौनी रॉय( Photo Credit : फोटो- @imouniroy Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) को लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से पहचान मिली थी और इसके बाद धारावाहिक 'नागिन' से मौनी लोगों के बीच काफी चर्चित हो गईं. मौनी ने अब बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई है, अपने अब तक के इस सफर में खुद के स्टारडम का श्रेय मौनी छोटे पर्दे को देती हैं और कहती हैं कि वह एक गर्वित टेलीविजन अभिनेत्री हैं.

साल 2007 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कृष्णा तुलसी के किरदार से मौनी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा, इसके बाद वह 'देवों के देव..महादेव', 'नागिन', 'जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क' जैसे कार्यक्रमों में नजर आईं.

यह भी पढ़ें: मां सोनी राजदान के पेट पर बैठी दिखीं आलिया भट्ट, जन्मदिन पर शेयर की ये PHOTO

View this post on Instagram

A post shared by mon (@imouniroy) on

क्या अपने शूटिंग करियर का श्रेय वह छोटे पर्दे को देती हैं? इसके जवाब में मौनी ने कहा, 'श्रेय? मैं एक बहुत गर्वित टीवी एक्टर हूं. मैं आज जो कुछ भी हूं, वह टीवी ने मुझे बनाया है. इसने मुझे सबकुछ दिया है. मैं हमेशा एकताकपूर की ऋणी रहूंगी. मैं जो कुछ भी हूं वह बालाजी टेलीफिल्म्स और एकता कपूर की वजह से हूं. मैंने टीवी में नौ साल काम किया है और इसके बाद मुझे ये चार बेहतरीन फिल्में मिली हैं, मुझे यह चांस लेना था क्योंकि अभी नहीं तो कब?'

यह भी पढ़ें: सेलेना गोमेज ने एक्स बॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर की पत्नी के लिए लोगों से की ये अपील

View this post on Instagram

🐠🌱

A post shared by mon (@imouniroy) on

साल 2018 में मौनी रॉय (Mouni Roy) ने फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में कदम रखा, इसमें उनके साथ अक्षय कुमार थे. इसके बाद वह 'रोमियो अकबर वॉल्टर' में नजर आईं और अब मौनी, राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: Housefull 4 Review: 'हाउसफुल 4' को क्रिटिक्स ने बताई सीरीज की सबसे बेकार फिल्म, ट्विटर पर लिखीं ऐसी बातें

View this post on Instagram

Wonderlanding 💗 @discoversoneva

A post shared by mon (@imouniroy) on

मौनी ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं और मैं हमेशा से ही काफी संतुष्ट प्रकृति की इंसान रही हूं. मैं अपने वर्तमान को लेकर संतुष्ट हूं और भविष्य को लेकर बहुत लालची हूं और मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है क्योंकि जब आप अपने वर्तमान को 100 प्रतिशत देंगे तो आपकी जिंदगी में इसका लाभ आपको आगे मिलेगा.'

आगे की क्या योजना है? इस पर मौनी ने कहा, 'मैं हर शैली में काम करना चाहती हूं, हर तरह का किरदार निभाना चाहती हूं, मैं एक लालची अभिनेत्री हूं और उम्मीद करती हूं कि मुझे मौके, किरदार, और अच्छे स्क्रिप्टर मिले.'

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

made in china Mouni Roy Mouni Roy Photos
Advertisment
Advertisment
Advertisment