विजू 'कालिया' के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक

78 साल के विजू खोटे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. विजु खोटे ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है.

author-image
Vivek Kumar
New Update
विजू 'कालिया' के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक

वरिष्ठ कलाकार विजू खोटे के निधन पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है. इनमें ऋषि कपूर, माधुरी दीक्षित नेने और अजय देवगन जैसे कलाकार भी शामिल हैं. ऋषि कपूर ने कहा, "तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे सालों पुराने दोस्त विजू. हम हमेशा बहन शोभा खोटे के साथ बाइक की सवारी किया करते थे. हम आपको बहुत याद करेंगे."

Advertisment

माधुरी ने ट्वीट किया, "विजू खोटे जी के निधन के बारे में जानकार काफी दुख हुआ. उनकी आत्मा को शांति मिले."

अजय देवगन ने लिखा, "विजू खोटे जैसे अभिनेता खुद में एक संस्थान की तरह थे. उनके द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काम को हमेशा याद किया जाएगा. मुझे उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला. आपकी आत्मा को शांति मिले सर. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदना है."

अनूप जलोटा ने लिखा, "विजू खोटे जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."

राहुल ढोलकिया ने लिखा, "विजू खोटे जी को एक कमर्शियल के दौरान निर्देशित करने का सौभाग्य मिला. वह काफी भले आदमी और शानदार अभिनेता थे. उनकी आत्मा को शांति मिले. ओम शांति."

सुनील शेट्टी ने लिखा, "हम आपको याद करेंगे विजू जी. आपकी आत्मा को शांति मिले."

Source : IANS

Kalia Sholay Kalia Viju Khote film Sholay
      
Advertisment