फरहान अख्तर और अधुना के अलावा इन बॉलीवुड जोड़ियों ने एक-दूसरे को कहा 'अलविदा'

बॉलीवुड एक्टर-सिंगर फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना भबानी ने आखिरकार 16 सालों के रिश्ते को तोड़ दिया। उनकी तलाक की अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।

बॉलीवुड एक्टर-सिंगर फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना भबानी ने आखिरकार 16 सालों के रिश्ते को तोड़ दिया। उनकी तलाक की अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
फरहान अख्तर और अधुना के अलावा इन बॉलीवुड जोड़ियों ने एक-दूसरे को कहा 'अलविदा'

फाइल फोटो

बॉलीवुड एक्टर-सिंगर फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना भबानी ने आखिरकार 16 सालों के रिश्ते को तोड़ दिया। उनकी तलाक की अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है, यानी अब दोनों आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं। पिछले साल भी बॉलीवुड की कई जोड़ियों ने एक-दूसरे को अलविदा कह दिया, जिनमें अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा, ऋतिक रोशन-सुजैन खान, करिश्मा कपूर-संजय कपूर, सैफ अली खान-अमृता अरोड़ा और अनुराग कश्यप-कल्कि कोचलिन समेत तमाम नाम शामिल हैं।

Source : News Nation Bureau

Bollywood couples farhan akhtar and adhuna akhtar
Advertisment