New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/25/malika-arjun-34-5-20.jpg)
(फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
(फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) यहां एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए. ऐसा लग रहा है कि अर्जुन बुधवार को अपना 34वां जन्मदिन मनाने के लिए मलाइका संग कहीं छुट्टियों पर जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अर्जुन और मलाइका को एक ही कार से उतरकर एअरपोर्ट के अंदर जाते देखा गया. इस दौरान मलाइका लाल रंग के ट्रैक सूट में नजर आईं जबकि अर्जुन ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आए.
यह भी पढ़ें- 'जोरू के गुलाम' बन बीवी के पैर दबाते नजर आए रितेश देशमुख, देखें मजेदार Video
View this post on InstagramTake me back #throwbackthursday
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब ये दोनों कहीं बाहर एक साथ छुट्टियां मनाने जा रहे हैं बल्कि इससे पहले भी ये साथ जा चुके हैं जिनमें मालदीव भी शामिल है. काम की बात करें तो अर्जुन जल्द ही आशुतोष गोवारीकर की फिल्म 'पानीपत' में नजर आएंगे, जो एक पीरियड ड्रामा है. 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में संजय दत्त और कृति सैनन भी हैं.
यह भी पढ़ें- Photo: 'प्यार के शहर' में निक की बाहों में दिखीं प्रियंका
View this post on Instagram𝟣𝟢 𝑀𝒾𝓁𝓁𝒾𝑜𝓃. 𝒯𝒽𝒶𝓃𝓀 𝓎𝑜𝓊, 𝒶𝓁𝓁 𝑜𝒻 𝓎𝑜𝓊 💓
A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on
यह भी पढ़ें- IAS टॉपर टीना डाबी बनी इंटरनेट सेंसेशन, Video में प्रिया प्रकाश को दे रहीं टक्कर
वैसे इसके अलावा अर्जुन कपूर, मलाइका के साथ अपने रिश्ते को भी लेकर काफी चर्चा में हैं. पार्टी हो या कोई इवेंट दोनों ही स्टार्स अक्सर एकदूसरे के साथ नजर आते हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस साल तक दोनों शादी कर लेंगे.
Source : IANS