/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/06/katrins-48.jpg)
Katrina Kaif (कटरीना कैफ)( Photo Credit : Social Media, Instagram@KatrinaKaif)
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि दोनों 7 से लेकर 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शाही अंदाज में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करेंगे. शादी की ख़बरों के चलते दोनों मीडिया लाइमलाइट में बने हुए हैं. बेशक कटरीना और विक्की ने अपनी शादी की खबरों पर कुछ नहीं कहा है लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तैयारियों से जुड़ी हर बात सामने आ रही है. इतना ही नहीं, इन दिनों पैपराजी की नजरें भी कटरीना और विक्की पर टिकी हुई हैं. इन सबके बीच कटरीना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस एक्ट्रेस को रोकते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ की शादी का Video हुआ वायरल, फैंस बोले- लीक हो ही गया!
कटरीना कैफ का ये वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है सड़क पर एक ट्रैफिक पुलिसवाला कटरीना की कार की तरफ पहले तेजी से भागकर आता है और फिर वह कार में अंदर की ओर झुककर देखता है. इसके बाद वह कटरीना कैफ से कुछ बात करता है और फिर अभिनेत्री को आगे जाने की इजाजत दे देता है. कटरीना कैफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस भी रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
फैंस इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. हर कोई कटरीना की टांग खींचने की कोशिश कर रहा है. कई लोगों ने इसे कटरीना कैफ की मुंह दिखाई बताया, तो कुछ लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसवाले कटरीना कैफ को देखना चाहते थे. एक ने लिखा है, 'पुलिसवाले को ये चेक करना था कि ये लोग शादी कर रहे हैं या नहीं.'

इससे पहले कटरीना कैफ की मां सुजैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. इस वीडियो में सुजैन अपनी बेटी की शादी के लिए शोपिंग करने जाती हुई नजर आईं थीं. हालांकि, सुजैन जिस कार में बैठी हुई थीं, उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वो कार विक्की कौशल की थी और तब दावा किया गया था कि उन्होंने ही अपनी सासू मां को ये कार शॉपिंग पर जाने के लिए दी थी.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी को सीक्रेट बनाने की पूरी कोशिश की है लेकिन इसके बावजूद हर चीज की जानकारी सामने आती जा रही है. माना जा रहा है कि कपल की शादी में 120 मेहमान शामिल होने वाले हैं और इनके लिए कटरीना और विक्की ने कई सख्त नियम लागू किए हैं ताकि प्री-वेडिंग रस्मों को काफी प्राइवेट तरीके से संपन्न किया जा सके. ऐसे में अब फैंस कटरीना और विक्की कौशल की पल पल की अपडेट ले रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us