/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/17/nusrat-bharucha-horror-film-chhori-trailer-launch-24.jpg)
Nusrat Bharucha Horror Film Chhori Trailer Launch ( Photo Credit : News Nation)
एक्ट्रेस Nusrat Bharucha की हॉरर फिल्म 'छोरी' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म को विशाल फुरिया (Vishal Furia) ने डायरेक्ट है. 'छोरी' टी-सीरीज़ (T-series), क्रिप्ट टीवी, अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट (Abundantia Entertainment) द्वारा प्रोडूस की गई है. ये एक अमेज़ॅन ओरिजिनल (Amazon Original) फिल्म है, जो फेमस मराठी फिल्म, 'लपाछापी' की रीमेक है. बता दें कि, जहां एक तरफ 'छोरी' में नुसरत भरुचा लीड रोल निभा रही हैं वहीं दूसरी तरफ मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, यानिया भारद्वाज और सौरभ गोयल भी इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करते नजर आएंगे. छोरी 26 नवंबर को प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने 'बापू' का उड़ाया मजाक, नेहरू को भी लपेटा, कही ये चौकाने वाली बड़ी बात
प्राइम वीडियो ने आज अमेज़ॉन ओरिजिनल फिल्म छोरी के much awaited trailer को लॉन्च किया. ट्रेलर में आपको छोरी की दुनिया की झलक देखने को मिल रही है. जिसमें साक्षी यानी कि नुसरत भरुचा को राक्षसों और कई चीजों से निपटना पड़ता है. ट्रेलर पर अभी तक आये रिएक्शन्स की बात करें तो, हर सीन के साथ लोगों का स्ट्रेस और एक्साईटमेंट बढ़ता ही जा रहा है. ट्रेलर में इस बात का जिक्र है कि साक्षी की खोज दर्शकों को एक ऐसे सफ़र पर ले जाएगी जिसमें हॉरर और रोमांच का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा.
बता दें कि, ये नुसरत का पहला हॉरर प्रोजेक्ट है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान नुसरत ने इस फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियेंसिस को शेयर करते हुए कहा था कि, 'हॉरर जैसी एक नई और अनोखी शैली में कदम रखना काफी चैलेंजिंग और थ्रिलिंग एक्सपीरिएंस है. फिल्म की कहानी को हॉरर एंगल के साथ साथ एक ऐसा पॉइंट ऑफ़ व्यू भी दिया गया है जो दर्शकों के डर को बेहद आगे तक लेकर जाएगा.'
नुसरत ने आगे ये भी कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि दर्शक इससे जुड़ पाएंगे. ट्रेलर एक बड़े रहस्य और डरावनेपन की एक झलक है जो सुलझने के लिए तैयार है. मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर में प्राइम वीडियो के दर्शक इस फिल्म में हमारे द्वारा किए गए इस काम को पसंद करेंगे और सराहना करेंगे, और मैं उनके रिएक्शन्स को देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूँ.'
सिर्फ नुसरत ही नहीं डायरेक्टर विशाल फुरिया ने भी इस फिल्म को लेकर कई बातें साझा कीं और बताया कि, 'छोरी एक ऐसी अनोखी कहानी है जो दर्शकों तक पहुँचने का इंतज़ार कर रही है. हमारा उद्देश्य 'छोरी' जैसी डरावनी कहानी को फिल्म देखने वालों के एक क्रॉस-सेक्शन तक ले जाना है और हॉरर फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों को डरावना अनुभव महसूस कराना है. विशाल ने आगे फिल्म के दौरान प्रोडूसर्स के साथ के अपने अनुभव को भी शेयर किया. उन्होंने, कहा 'मैंने अबुदंतिया एंटरटेनमेंट, क्रिप्ट टीवी और टी-सीरीज़ के साथ अपने सहयोग का भरपूर आनंद लिया है और इस फिल्म के लिए प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी करने में खुशी है, क्योंकि यह हमें 240 देशों और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचाएगा.''