Advertisment

बॉलीवुड को एक और झटका, इस फेमस गीतकार का हुआ निधन

सोशल मीडिया पर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी गीतकार योगेश गौर (Yogesh Gaur) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. योगेश गौर (Yogesh Gaur) ने 70 और 80 के दशक की फिल्मों में कई सदाबहार गाने दिए हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
yogesh gaur

लता मंगेशकर ने गीतकार योगेश को श्रद्धांजलि( Photo Credit : फोटो- Twitter)

Advertisment

बॉलीवुड के लिए साल 2020 काफी बुरा साबित हो रहा है. बॉलीवुड के मशहूर गीतकार योगेश गौर (Yogesh Gaur) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. गीतकार योगेश गौर (Yogesh Gaur) ने कई फिल्मों के लिए गाने लिखे थे. योगेश गौर (Yogesh Gaur) के निधन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है. सोशल मीडिया पर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी गीतकार योगेश गौर (Yogesh Gaur) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. योगेश गौर (Yogesh Gaur) ने 70 और 80 के दशक की फिल्मों में कई सदाबहार गाने दिए हैं.

यह भी पढ़ें: मानुषी छिल्लर ने थामा यूनीसेफ का हाथ, मासिक धर्म के प्रति फैलाएंगी जागरुकता

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने लिखा, 'मुझे अभी पता चला कि दिल को छूने वाले गीत लिखने वाले कवि योगेश जी का आज स्वर्गवास हुआ. ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ. योगेश जी के लिखे कई गीत मैंने गाए. योगेश बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं.'

बता दें कि मशहूर गीतकार योगेश गौर (Yogesh Gaur) ने साल 1971 में आई सुपरहिट फिल्‍म 'आनंद' का गाना भी लिखा था. फिल्म के 2 फेमस गाने 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' और 'जिंदगी कैसी है पहेली हाय' योगेश गौर ने ही लिखे थे. इसके अलावा फिल्म 'मिली' आए तुम याद मुझे' छोटी सी बात का 'न जाने क्यों होता है ये जिंदगी के साथ', रजनीगंधा का 'कई बार यूं भी देखा है' के अलावा फेमस गाना 'रिमझिम गिरे सावन सुलग-सुलग जाए मन' भी योगेश गौर की कलम से लिखे गए थे.

Source : News Nation Bureau

Lata Mangeshkar Yogesh gaur
Advertisment
Advertisment
Advertisment