श्रद्धा कपूर और जया शाह की चैट हुई वायरल (Photo Credit: फोटो- @shraddhakapoor Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत में सामने आए ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जल्द ही सारा अली खान (Sara Ali Khan), श्रद्धा कपूर, सिमोन खम्भाटा और रकुल प्रीत से पूछताछ करने वाली है. वहीं अब सुशांत की टैलेंट मैनेजर रहीं जया शाह की एक N नाम के शख्स और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के बीच की चैट वायरल हो गई है. इस चैट में श्रद्धा कपूर का नाम तो नहीं दिखाई दे रहा लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये श्रद्धा कपूर हो सकती हैं. हम आपको बताते हैं दोनों के बीच क्या बात हुई.
यह भी पढ़ें: तैमूर की मम्मी करीना कपूर आज मना रही हैं 40वां जन्मदिन, देखें सेलिब्रेशन की Photos
पहली चैट N के नाम से दिखाई दे रही है. N नाम क्या है अभी एनसीबी ने इसका खुलासा नहीं किया है..
N- तुमनें मुझसे वादा किया था कि मुझे अच्छा MD(ड्रग्स) बॉम्बे में दोगी और हम साथ में पार्टी करेंगे.
N- जब में दोबारा आऊँगी
N- मुझे सच मे एक ब्रेक की जरूरत है.
J-तुम मुझे एक पेडलर् बना रही हो.
J-फिर भी तुम्हारी विश मेरे लिए कमांड है.
दूसरी वायरल चैट में S नाम से चैट दिखाई दे रही है.
J- जब तुम नीचे आ जाओ तो कॉल करो, मैं नीचे आऊँगी और तुम्हें दूंगी..
J- Hello...मैं आज CBD ऑइल जिंदल के साथ भेज रही हूं.
S-Hey थैंक यू...
J- जया स्माइल देती है
S- सुनो, मैं अभी भी SLB सेमिलना चाहती हूं..
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की फिल्में और उनकी 25 नायिकाएं...
बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जल्द ही सारा अली खान (Sara Ali Khan), श्रद्धा कपूर, सिमोन खम्भाटा और रकुल प्रीत को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ हुई पूछताछ में कई सेलेब्स के नाम बताए थे. एनसीबी ने रिया को 2 दिन की पूछताछ के बाद 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं. ड्रग्स केस में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक समेत अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.