बॉलीवुड में स्टार से सजी B-Town दिवाली पार्टियों का दौर शुरु हो गया है. इसमें सबसे पहला नाम जुड़ा है शाहरुख खान का. जिन्होंने शनिवार को अपने घर पर एक बेहद ही खूबसूरत दिवाली पार्टी का आयोजन किया. पार्टी में बॉलीवुड के सभी सितारे नजर आए. बॉलीवुड की यह पहली बड़ी दिवाली पार्टी मानी जा रही है. इसी के साथ बॉलीवुड में पार्टियों का दौर शुरू हो गया है. ऐसा में उम्मीद की जा रही है कि आगे इससे भी खूबसूरत शामें देखने को मिलेंगी.
View this post on Instagram@shraddhakapoor x @kreshabajajofficial 🌟🌟 shot by the amazing @divrikhyephotography
A post shared by Tanya Ghavri (@tanghavri) on
पार्टी शाह रुख ने बंगले मन्नत पर रखी गई थी. यहां उनकी पत्नी गौरी खान होस्ट की भूमिका में दिखीं. शाहरुख, गौरी और सुहाना ने काले और गोल्डन रंग के कपड़ों को पहना था, जो उन पर खूब फब रहे थे.
बॉलीवुड पार्टियों का मुख्य आकर्षण होता है कि किसी स्टार ने क्या पहना, कौन सी ज्वैलरी केरी की और वो किस अंदाज में दिखे. शाह रुख पार्टी में सभी स्टार अपने बेस्ट लुक में देखे गए. पार्टी में कैटरीना कैफ बेहद ही खूबसूरत दिखीं.
View this post on InstagramCracker of a diwali with @katrinakaif in @sabyasachiofficial #shotoniPhoneXR 💣 💥⚡️🔥
A post shared by Ami Patel (@stylebyami) on
पार्टी में नजर आने वाले लोगों में शामिल हैं- आमिर खान, करन जोहर, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, करीना कपूर खान, सारा अली खान, काजोल, माधूरी दिक्षित नेने, श्रद्धा कपूर, विद्या बालन, कृति सेनन, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जैकलीन फर्नांडिस, इसके साथ और भी कई सितारे.
वहीं काजोल पेस्टल शेड्स में बेहद सुंदर दिखीं. काजोल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'दिवाली विक की शुरुआत हुई.' साथ ही जूही चावला भी पार्टी में पहुंची.
कृति सेनन हरे रंग के जोड़े में बहुत खूबसूरत दिखी. नीचे देखें उनकी तस्वीरें-
शिल्पा शेट्टी भी किसी से कम नहीं थी. इंस्टाग्राम पर उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'साल की पहली दिवाली. मैं पूरी तरह तैयार हूं'.