logo-image

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर शेखर कपूर आखिर किसकी तरफ कर रहे हैं इशारा, आप भी पढ़ें

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Updated on: 15 Jun 2020, 02:42 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को मुंबई में अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड पर हर कोई हैरान है. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने इस ट्वीट में कुछ ऐसी बातें लिखी हैं जो कई सवाल पैदा कर रही हैं.

शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे पता था जिस दर्द से आप गुजर रहे थे. मैं उन लोगों की कहानी जानता था जिनकी वजह से आप परेशान थे. जिनकी वजह से आप मेरे कंधे पर रोते... काश कि मैं आखिरी 6 महीने आपके साथ होता, काश कि तुम मुझ तक पहुंचते जो तुम्हारे साथ हुआ वो उनका कर्म था तुम्हारा नहीं.'

फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) का ये ट्वीट कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है. वहीं इस ट्वीट में शेखर कपूर (Shekhar Kapur) किस की बात कर रहे हैं इस पर भी लोग कयास लगा रहे हैं.

View this post on Instagram

It’s unbelievable .. Both Manoj Bajpayee and I are devastated by the news of Sushant’s passing. It’s unbelievable. In light of that we have decided to postpone our insta live chat on Directors and Actors. And instead tomorrow do a tribute to Sushant by two people that worked with him and grew to love and respect him as a human being and as a terrific actor. I never did a film with Sushant, but rehearsed with him for a few months on Paani, before Yashraj decided to drop the project, and of course Manoj co started with Sushant in that amazing film, Son Chidiya. Tomorrow 8 pm. Insta live. Manoj Bajpayee and I. On Sushant the Actor, The intellect, The friend. #sushantsinghrajput #actor #manojbajpayee @bajpayee.manoj

A post shared by @ shekharkapur on

View this post on Instagram

Happy birthday ma’am. @madhuridixitnene Your big fan !🥳

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

बता दें कि पटना से मुंबई तक का सफर तय कर बॉलीवुड स्टार बनने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) शेखर कपूर के साथ फिल्म 'पानी' में काम करने वाले थे, लेकिन यशराज बैनर के हाथ खींच लेने के चलते ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आज जो पहचान बनाई उनके पीछे उनकी कभी हार ना मानने वाली फितरत रही है. ऐसा एक्टर कैसे जिंदगी से हार मानकर चला गया ये एक बड़ा सवाल है. टीवी की दुनिया से शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.