/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/21/ashok-pandit-with-anurag-39.jpg)
अशोक पंडित के साथ अनुराग कश्यप( Photo Credit : फाइल)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आपको बता दें कि इसके पहले अशोक पंडित ने अनुराग कश्यप को टैग करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने अनुराग कश्यप को अर्बन नक्सली और टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य तक बता दिया था.
अशोक पंडित के साथ अनुराग कश्यप( Photo Credit : फाइल)
बॉलीवुड के फिल्म मेकर अशोक पंडित आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से ट्रोल होते रहते हैं. अभी कुछ दिनों पहले उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से भी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी बहस हो गई थी जिसमें वो काफी ट्रोल किए गए थे. अबकी बार वो निर्देशक अनुराग कश्यप से उलझ गए हैं. अशोक पंडित और स्वरा भास्कर के बीच चल रहे ट्विटर वार के बीच अनुराग कश्यप भी कूद पड़े. उन्होंने अशोक पंडित को टैग करते हुए ट्वीट किया. कितने बेचारे हो @ashokepandit तरस आता है तुम को तो भाजपा हाई कमान भी वही समझता है जो हम समझते हैं. सुना अब तो शीशा भी नहीं रहा आप के घर में शक्ल देखने के लिए. पढ़ो भक्तों पोंगा पंडित का यह thread और बजाओ थाली.
शेरों को शीशों की ज़रूरत नहीं पड़ती!
शीशों की ज़रूरत तेरे जैसे नक़ाब पोशों को पड़ती है, जो हर रोज़ नया नक़ाब पहनता है - कभी #UrbanNaxal, कभी #TukdeTukdeGang, कभी #ShaheenBagh, कभी #शराबी, तो कभी #गंजेडी!@Javedakhtarjadu की #FTII वाली बात से तिलमिला क्यूँ गए #AnuragKashyap? https://t.co/0OQ3XRQFQU— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 21, 2020
इसके बाद अशोक पंडित भी कहां चुप रहने वाले उन्होंने भी अनुराग कश्यप को ट्वीट करते हुए लिखा कि, शेरों को शीशों की ज़रूरत नहीं पड़ती! शीशों की ज़रूरत तेरे जैसे नक़ाब पोशों को पड़ती है, जो हर रोज़ नया नक़ाब पहनता है - कभी #UrbanNaxal, कभी #TukdeTukdeGang, कभी #ShaheenBagh, कभी #शराबी, तो कभी #गंजेडी! उन्होंने यह ट्वीट @Javedakhtarjadu की #FTII वाली बात से तिलमिला क्यूँ गए #AnuragKashyap? करते हुे लिखा.
When #AnuragKashyap proved to be a liability to them and got exposed he became a ring leader of #UrbanNaxals & started abusing the PM & all his followers after his late night session of drinks. Stood by all those who wanted to break India.
4/n— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 21, 2020
आपको बता दें कि इसके पहले अशोक पंडित ने अनुराग कश्यप को टैग करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने अनुराग कश्यप को अर्बन नक्सली और टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य तक बता दिया था. उन्होंने अनुराग कश्यप को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा था, जब के बारे में ये बात खुलकर आई कि वो अर्बन नक्सल गैंग के नेता बन गए हैं तब देर रात तक जमकर पीने के बाद उन्होंने पीएम मोदी और उनके समर्थकों को गालियां देनी शुरू कर दीं थी. उनकी इस हरकत से लोगों को उन लोगों के बारे में भी मालूम चला जो भारत को तोड़ना चाहते थे लेकिन वो जनता के बीच सफेद पोशों की तरह से छिपे हुए थे.
Source : News Nation Bureau