देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से लड़ने के लिए यहां के डॉक्टर और अन्य कर्मचारी अपना-अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एकजुटता दिखाने के लिए लोगों से अपने घर से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीये, मोमबत्ती और टॉर्च जलाने की अपील की थी.
Advertisment
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)) की इस अपील को देश के लोगों ने मानते हुए रात 9 बजे अपने घरों में दीये और मोमबत्तियां जलाईं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें ऐसी भी आईं जिनमें लोग पटाखे और मशाल जलाते भी नजर आए.
देश को Corona से बचाने के लिए सबसे ज़रूरी है ,कि हमारे डॉक्टर और नर्सेज़ और सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सेहतमंद और सुरक्षित रहें ।उन्हें कुछ हो गया ना तो फिर थाली बजाओ या दिया जलाओ, या जो भी अगला programme करो ।अंत निश्चित है । #DocsNeedGear#TestKaroNa
बॉलीवुड के सितारों ने भी पीएम की इस अपील में आगे बढ़कर हिस्सा लिया. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भी इस पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'देश को कोरोना (Corona) से बचाने के लिए सबसे जरूरी है ,कि हमारे डॉक्टर और नर्सेज और सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सेहतमंद और सुरक्षित रहें. उन्हें कुछ हो गया ना तो फिर थाली बजाओ या दिया जलाओ, या जो भी अगला programme करो. अंत निश्चित है.'
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. इसके साथ ही लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अक्सर अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले भी अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने पीएम के लॉकडाउन की अपील पर एक ट्वीट किया था. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने लिखा, '8 बजे रात के बजाए सुबह के 8 बजे बोल देते. चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते. हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का. उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के , क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही ? अब कहें तो कहें क्या. ठीक है प्रभु.'
8 बजे रात के बजाए सुबह आठ बजे बोल देते । चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते । हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का । उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के , क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही ? अब कहें तो कहें क्या । ठीक है प्रभु।
बता दें कि महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमित हो कर अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या भी 4000 से ज्यादा हो गई है. अच्छी खबर की बात करें तो बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor)इस भयानक वायरस की चपेट से बाहर आ चुकी हैं और आज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गई हैं.