News Nation के सवालों से घर में छुपा बैठा है अनुराग कश्यप, देखें वीडियो

अभिनेत्री पायल घोष (Actress Payal Ghosh) के आरोपों के बाद बॉलीवुड के निर्देशक अनुराग कश्‍यप (Bollywood Director) अपने घर में छिपे बैठे हैं. अभी वे किसी से नहीं मिल रहे हैं. उनकी मुश्‍किलें बढ़ती जा रही है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Anurag Kashyap

पायल घोष के आरोपों के बाद अपने घर में छिपे बैठे हैं अनुराग कश्‍यप( Photo Credit : File Photo)

अभिनेत्री पायल घोष (Actress Payal Ghosh) के आरोपों के बाद बॉलीवुड के निर्देशक अनुराग कश्‍यप (Bollywood Director) अपने घर में छिपे बैठे हैं. अभी वे किसी से नहीं मिल रहे हैं. उनकी मुश्‍किलें बढ़ती जा रही है, क्‍योंकि पायल घोष के समर्थन में जनता सहित बॉलीवुड (Bollywood) के ही कई दिग्‍गजों ने आवाज बुलंद की है. दूसरी ओर, पायल घोष मंगलवार को अनुराग कश्‍यप के खिलाफ मुंबई के ओशिवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएंगी. इसके बाद अनुराग कश्‍यप की मुश्‍किलें और बढ़ सकती हैं. हालांकि अनुराग कश्‍यप ने रविवार को ट्वीट कर पायल घोष को आड़े हाथों लिया और उनके आरोपों को बेबुनियाद करार दिया. बता दें कि पायल घोष ने अनुराग कश्‍यप के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

Advertisment

अनुराग कश्यप ने पायल घोष के आरोपों के जवाब में ट्वीट करते हुए कहा, मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं और ना तो किसी क़ीमत पर बर्दाश्त करता हूं. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं. अनुराग कश्यप ने आगे ट्वीट किया, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गई कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं.'

अनुराग कश्‍यप ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'बाक़ी मुझपे आरोप लगाते लगाते मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए. मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी क़बूलता हूं. चाहे मेरी पहली पत्नी हों या दूसरी.'

एक अन्‍य ट्वीट में अनुराग ने लिखा, 'या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आई हैं. या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं और ना तो कभी किसी क़ीमत पर बर्दाश्त करता हूं. बाक़ी जो भी होता है देखते हैं. आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार. आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी.'

बॉलीवुड डायरेक्टर ने आगे कहा, 'अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है. बहुत फ़ोन आ चुके हैं कि मत बोल और चुप हो जा. यह भी पता है कि पता नहीं कहां कहां से तीर छोड़े जाने वाले हैं. इंतज़ार है.'

Anurag Kashyap पायल घोष payal-ghosh molestation sexual harassment यौन उत्पीड़न बॉलीवुड अनुराग कश्‍यप bollywood
      
Advertisment